बिग ब्रेकिंग : विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में खड़गे को चेयरपर्सन बनाने का ऐलान,नीतीश कुमार ने संयोजक पद ठुकराया

0

नई दिल्ली (उद ब्यूरो) विपक्षी गठबंधन इंडिया की आज बैठक हुई जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन को गठबंधन का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। वहीं बैठक में बिहार सीएम और जदयू के नेता नीतीश कुमार ने संयोजक पर ठुकरा दिया है। उन्होनें कहा कि उनकी संयोजक बनने की इच्छा नहीं है बल्कि वह चाहते हैं कि गठबंधन जमीन पर मजबूत बने और बढ़ता रहे। बैठक में नीतिश ने ये सलाह दी कि कांग्रेस में से किसी को यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए। आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के बीच अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य उद्घाटन पर आमंत्रण के लिए श्री राम जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट का न्यौता अस्वीकार करने फैसले के बाद विपक्षी गठबंधन की बैठक में आज बड़ा ऐलान कर दिया गया है। देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को विपक्षी गठबंधन दल की कमान सौंपने का निर्णय लिया गया है। बताया जा रहा है कि विपक्ष के इस चौकाने वाले फैसले से केंद्र की सत्ता में लगातार दो बार काबिज भाजपा से मुकाबले में कई सियासी समीकरण पर चुनौती खड़ी कह जा सकती है। वहीं बिहार से प्रमुख नेता एवं जदयू के अध्यक्ष नितीश कुमार को भी विपक्षी गंठबंधन दल का संयोजक बनाया गया है। बता दें कि बैठक में विपक्षी गठबंधन को मजबूत करने, सीट बंटवारे के लिए रणनीति बनाने और गठबंधन का संयोजक बनाने पर चर्चा हुई। यह बैठक वर्चुअली हुई जिसमें 10 पार्टियों के नेता शामिल हुए। बैठक में नीतिश कुमार, एमके स्टालिन, शरद पवार, डी राजा, मल्लिकार्जुन खरगे, उमर अब्दुला, राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, लालू यादव- तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल शामिल हैं। हालांकि बैठक से पहले ममता बनर्जी ने इस बैठक में आने से मना कर दिया था। साथ ही शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे भी शामिल नहीं हुए थे।

भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कसा तंज
बैठक में कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा को लेकर भी चर्चा हुई। कांग्रेस की यह यात्रा 14 जनवरी से मणिपुर से शुरु होगी। वहीं विपक्षी गठबंधन की बैठक को लेकर भाजपा सांसद दिलीप घोष ने तंज कसा है। उन्होनें कहा, विपक्षी गठबंधन कोई काम नहीं करता और सिर्फ बैठकें करता है। कुछ नहीं होगा और जल्द ही यह गठबंधन टूट जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.