“अल्मोड़ा” में ‘भ्रष्टाचार’ की एक और ‘बानगी’: मोदी के दौरे से पहले बनाई गई हॉट मिक्स सड़क गड्ढे से पटी, देखते ही देखते सड़क में बन गए ढाई सौ गड्ढे

0

महज दो माह के भीतर ही सड़क  सोलह किलोमीटर सड़क के निर्माण में खर्च किए गए थे ढाई करोड़
अल्मोड़ा । उत्तराखंड में आनन- फानन में गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण कराने और संबंधित सड़क के दो महीने के भीतर ही उखाड़ना आरंभ होने का एक बेहद विडंबना पूर्ण मामला इन दिनों खासा चर्चित हो रहा है और जन सामान्य इसे उत्तराखंड शासन- प्रशासन के भीतर गहरी जड़े जमाए बैठे भ्रष्टाचार से जोड़कर देख रहा है । ज्ञात हो कि पीएम नरेंद्र मोदी के जागेश्वर दौरे के दृष्टिगत तकरीबन करीब ढाई करोड़ खर्च करके राज्य के लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 16 किलोमीटर लंबी हॉटमिक्स सड़क का निर्माण गुजरे अक्टूबर माह में कराया गया था, लेकिन भ्रष्ट नौकरशाही की करतूत के चलते उपरोक्त सड़क दो माह भी नहीं टिक पाई और आहिस्ता आहिस्ता सरफेस से अपनी पकड़ खोने लगी है। लिहाजा दो माह के भीतर ही स्विट्जरलैंड की सड़कों की तर्ज पर बनाई जाना प्रचारित करके, निर्मित की गई भ्रष्टाचार की इस सड़क पर कुछ पखवाड़े के भीतर ही लगभग तीन किमी सड़क पर 250 से अधिक छोटे बड़े गîक्के बन गए हैं । हालिया निर्मित सड़क के कुछ ही दिनों के भीतर दुर्दशा को प्राप्त हो जाने पर स्थानीय लोग लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर तो उंगलियां उठ ही रहे हैं, साथ ही सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुसरण में आगामी कार्यवाही का भी इंतजार कर रहे हैं। बताना होगा कि बीते 12 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना को करने पहुंचे थे। पीएम के इस दौरे के मध्य नजर प्रशासन ने शौकियाथल हेलीपैड से जागेश्वर धाम तक करीब सोलह किमी सड़क को तुरत-फुरत हॉटमिक्स कर उपरोक्त सड़क को स्विटजरलैंड की सड़क सरीखा पुट दिया था। बताया जा रहा है कि सड़क ऐसी चकाचक बनाई गई थी कि हर कोई प्रशासन की तारीफों के पुलिंदे बांध रहा था, परंतु अब इस सड़क की बखियां उधड़ चुकी हैं।पीएम के दौरे के दो माह बाद ही इस सड़क का जर्रा-जर्रा गîक्कों से पट चुका है ,जिसके चलते वाहन चालकों को तमाम परेशानियां उठानी पड़ रही हैं तथा हादसों का खतरा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक पीएम के दौरे के लिए प्रशासन की ओर से चकाचक की गई इस सड़क का डामर एक सप्ताह बाद ही उधड़ने लगा था और सड़क का मसाला उधड़कर बिखरने लगा था। इतना ही नहीं ,पीएम मोदी के दौरे के लिए वृद्ध जागेश्वर तिराहे से शौकियाथल तक बनाई गई सड़क की हालत भी खराब हो चली है तथा गई इस सड़क पर भी जगह जगह गîक्के आकार लेना आरंभ कर चुके हैं। सबसे दिलचस्प तथ्य तो यह है कि उपरोक्त सड़कों के निर्माण के समय ही एनएचआई की देखरेख में वृद्ध जागेश्वर तिराहे से आरतोला के जागेश्वर तिराहे तक सड़क की मरम्मत की गई थी जो की काफी हद तक ठीक-ठाक हालत में है। कुछ दिनों पूर्व बनाई गई सड़क के दुर्दशा को प्राप्त होने की जन चर्चा का दायरा बढ़ने पर अब लोक निर्माण विभाग हरकत में आया है और लोक निर्माण विभाग के ईई विभोर गुप्ता के कहे अनुसार उपरोक्त सड़क के गîक्के पाटने का काम शुरू किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.