एसएसपी ने बांटे गरम टोपी और जैकेट: शीतलहर और घने कोहरे से बचाव के लिए जनपद में तैनात 512 ग्राम प्रहरियों को उपलब्ध करायी सुविधा

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने बृहस्पतिवार को पुलिस कार्यालय में जिले के 512 ग्राम प्रहरियों को गरमटोपी और जैकेट बांटे। एसएसपी ने बताया कि ग्राम प्रहरी पुलिस को निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनके कल्याण के लिए सीएसआर स्कीम के माध्यम से गरम टोपी और जैकेट बांटे गए। जिले में शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप चल रहा है। पूर्व में भी जिले में पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए रिफ्रलेक्टर जैकेट, हीटर और अन्य सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी ने कड़ाके की ठंड के सीजन को देखते हुए जनपद उधमसिंहनगर के 512 ग्राम प्रहरियों को गरमटोपी और जैकेट सीएसआर स्कीम के अंतर्गत वितरित किए गए है। एसएसपी ने बताया कि उधमसिंहनगर पुलिस कल्याण कार्यों के लिए लगातार प्रयासरत रहती है। जनपद उधमसिंहनगर में शीतलहर के चलते व घने कोहरे का प्रकोप चल रहा हैं और विषम परिस्थितियों में पुलिस बल डड्ढूटी करता रहता हैं, पूर्व में भी जनपद में पुलिस कर्मियों के कल्याण हेतु रिफ्लेक्टर जैकेट व हीटर और अन्य सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा ग्राम प्रहरी जो की पुलिस को निरंतर अपनी सेवाएं दे रहें हैं, उनकी सुविधा हेतु सीएसआर स्कीम के माध्यम से पुलिस कल्याण के लिए ग्राम प्रहरियो को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए 512 गरमटोपी/जैकेट वितरित किए गए। एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय द्वारा पुलिस कल्याण/पुलिस हित संबंधित कार्यों के लिए प्रयास लगातार रहेगा जारी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.