शीतलहर से लोग परेशान,तराई क्षेत्र घने कोहरे के आगोश में डूबा
देहरादून। उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। उधमसिंहनगर और हरिद्वार जिले का तराई क्षेत्र घने कोहरे के आगोश में डूबा हुआ है। लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत के लिए ठिठुरते नजर आ रहे है। वाहन चालको व टुकटुक चालक भी ठंड से बचने के लिए कंबल का सहारा ले रहे है। पारा लगातार गिर रहा है और इस कड़ाके की ठंड के बीच में अब लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।देहरादून में बुधवार को दिनभर शीतलहर चलने से लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ा। हालांकि मंगलवार की तुलना में बुधवार को दिन-रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिन का तापमान सामान्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया। उधर गत दिनों की तुलना में बुधवार को कोहरा कम रहा। बुधवार को शहर और आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ी। अलसुबह वातावरण में कोहरा रहा, लेकिन गत दिनों की तुलना में बुधवार को कोहरा कम रहा। वहीं सुबह से ही शीतलहर चलनी शुरू हो गई थी, जो दिनभर जारी रही। ऐसे में कामकाज पर जाने वाले लोग ठिठुरते हुए अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचे। वहीं सड़कों के किनारे दुकानदार और राहगीर अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते हुए दिखाई दिए। हाड़ कंपा देने वाली ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों में पैक नजर आए। वहीं आवश्यक नहीं होने पर लोगों ने घरों से बाहर नहीं निकलने में ही समझदारी समझी। इस वजह से सड़कों पर भीड़ भाड़ भी कम रही। उधर, मौसम बेहद सर्द होने की वजह से मंगलवार की तुलना में बुधवार को शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली।