डकैती कांड में शामिल एक और बदमाश दबोचा

0

हल्द्वानी, 24 जून। नवाबी रोड में पनीर व्यवसायी के घर पड़ी डकैती में पुलिस ने एक और डकैत को गिरफ्रतार कर लिया है। डकैत के पास से पुलिस ने जेवरात, नौ हजार की नगदी व व्यापारी का एक चेक भी बरामद किया है। इसके अलावा डकैती कांड में प्रयोग की गई स्कूटी को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत 14 जून को नवाबी रोड में प्रगति विहार निवासी सौरभ कौशल के घर में उसके नौकर प्रकाश कश्यप व भाई दिनेश कश्यप ने कुछ डकैतों के साथ मिलकर क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर तमंचे व चाकू की नोंक पर डकैती डालकर 15 तोला सोना व पांच लाख रुपये की नगदी व अन्य सामान लूट लिया था। व्यापारियों के दबाव में पुलिस ने नौकर प्रकाश कश्यप सहित चार लोगों को दबोच कर उनसे काफी सामान बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने प्रकाश के बड़े भाई दिनेश उर्फ कपूरी लाल निवासी मोहल्ला गंज कुरेरियन थाना आंवला जिला बरेली को बीती रात्रि उस समय गिरफ्रतार कर लिया जब वह टीपीनगर क्षेत्र से भागने की फिराक में था। उसके पास से एक लेडीज हैंडबैग, एक जोड़ी पाजेब, एक जोड़ी बिछुए, एक नाक की रिंग, 9800 की नगदी, एक प्रवेश पत्र, एक जच्चा-बच्चा कार्ड व सौरभ कौशल के खाते का एक चेक बरामद किया है। उसके पास से घटना में प्रयोग की गई स्कूटी भी पुलिस ने पकड़ ली। दिनेश प्रकाश का बड़ा भाई है। वह घटना के समय बाहर बारिश के समय भीगते हुए रेकी कर रहा था। पुलिस की गिरफ्रतारी से बचने के लिए वह पुलिस के साथ आंख मिचौनी भी कर रहा था। पिछले एक माह से वह अपने भाई प्रकाश के साथ रह रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.