उत्तरकाशी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ओखली में कूटा लाल धान
उत्तरकाशी । सीएम पुष्कर सिंह धामी नेउत्तरकाशी में आयोजित “दीदी भुली महोत्सव” में सम्मिलित होकर विभिन्न विभागीय एवं महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर मातृशक्ति के साथ मिलकर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के रुप में देश में द्वितीय स्थान पाने वाले “लाल धान” की उलख्यारे (ओखली) में पारंपरिक रुप से गिंज्याली (मूसल) से कुटाई की। साथ ही स्थानीय महिलाओं के साथ चरखे के माध्यम से ऊन की कताई भी की। इस दौरान NIM के प्रशिक्षकों द्वारा प्रदर्शित रॉक क्लाइम्बिंग का अवलोकन कर खोज एवं बचाव कार्यों के दौरान उपयोग होने वाली तकनीकी की जानकारी प्राप्त की।