मांगों को लेकर भोजन माताओं ने निकाली रैली
गदरपुर (उद संवाददाता)। उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार, को संबोधित 7सूत्रीय एक ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा को सौंपा । अनाज मंडी में एकत्र हुई सैकड़ो की संख्या में भोजन माताओं द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष किलाखेड़ा महेंद्र कालड़ा के नेतृत्व में रैली निकालते हुए अपनी सात सूत्रीय मांगों के संबंध में एक ज्ञापन गुंजन सुखीजा के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा। उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन की जिलाध्यक्ष रेखा राणा ने बताया कि पिछली सरकार के तत्कालीन शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए भोजन माताओं का मानदेय 2000 से बढ़ाकर 5000 करने की घोषणा की थी लेकिन आज तक इस संबंध में कोई शासनादेश जारी नहीं हुआ है। उन्होंने सात सूत्री मांगों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 23 नवंबर 2021 की कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड सरकार ने भोजन माताओं का मानदेय मात्र एक हजार रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव पास कर दिया है इसका विरोध करते हुए न्यूनतम 5000 मासिक मानदेय दिए जाने,भोजन माताओं के नियुक्ति पत्र सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से जारी किये जाने,निजी कारणों से या एनजीओ में मध्यार् िंभोजन नहीं दिया जाने,भोजनमाताओं को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित होने तक न्यूनतम वेतन 18000 रूपये दिये जाने, राज्य में बंद किये जा रहे स्कूलों पर रोक लगाएजाने,सेवानिवृत्ति पर भोजन माताओं को ग्रेच्युटी एवं पेंशन दिये जाने,भोजन माताओं को राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा ;पीएफईआईद्ध से जोड़े जाने मांगे शामिल हैं । वही ज्ञापन की प्रति प्राप्त करते हुए गुंजन सुखीजा ने भोजन माताओन को आश्वासन दिया कि अति शीघ्र मुख्यमंत्री से वार्ता कर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा । इस दौरान जिला सचिव प्रभुशरण सिंह,उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन,संध्या सरकार हरनाम कौर ,सुधा, बसंती वैद्य, संगीता, सुनीता देवी, संजिता, मंजीता, संजना, रामवती, परमेश्वरी, उर्मिला, पारुल दास, तेजवती, रीना ,छाया देवी, आसमा, फूलवती, सरोज ,यशोदा, प्रेमवती, किरण, पुष्पा, माया ,परमजीत कौर, रेखा, राजो,क्रांति, निशा, सुखविंदर कौर ,लाजो, चंद्रावती, रुक्मणी, सोमवती, दयावती आदि शामिल रहीं ।