टांडा जंगल में घने कोहरे के कारण कार से टकराकर बाघ की दर्दनाक मौत, बैंक मैनेजर घायल
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। हल्द्वानी मार्ग पर संजय वन के पास शनिवार की देर सायं कार की टक्कर से बाघ की मौत हो गयी। जबकि कार चला रहे गदरपुर भारतीय स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर हरिमोहन गर्ब्याल घायल हो गये। उन्हें हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक शाखा गदरपुर में चीफ मैनेजर पद पर कार्यरत हरिमोहन गर्ब्याल बैंक की डयूटी करने के बाद देर शाम कार से अपने घर हल्द्वानी जा रहे थे। घने कोहरे के चलते हल्द्वानी-रामपुर मार्ग संजय बन के पास अचानक एक बाघ सड़क से गुजरा और चीफ मैनेजर की कार उससे टकरा गयी । जिससे कार असंतुलित होकर सडक के किनारे जंगल की तरफ हो गयी। जब वहां से गुजरते लोगों ने देखा तो लोगों ने कार से चीफ मैनेजर को कार से निकाला। कार पेड़ से नहीं टकराई थी। लेकिन उसका आगे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया था। कार के एयर बैग खुले हुए थे। घायल हरिमोहन ने बताया कि कार के आगे अचानक जानवर आ गया था। जिससे कार सड़क किनारे जंगल की और मुड़ गयी। इसी दौरान रुद्रपुर से डयूटी कर हल्द्वानी आ रहे एक पुलिकर्मी ने टॉच की मदद से आस पास देखा तो कार की साइड करीब 25 कदम दूर पर एक बाघ अचेत अवस्था में पड़ा था। उसकी सांसे थम चुकी थी। पुलिस और वन विभाग की टीम भी पहुंच गयी। हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस की मदद से घायल चीफ मैनेजर को हल्द्वानी में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना की सूचना से बैंक कर्मियों एवं शुभचिन्तकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। बता दें कि गदरपुर के चीफ मैनेजर ने पिछले दिनों मे ही गदरपुर में चार्ज ग्रहण किया था और वह अधिकांश दिन हल्द्वानी से कार से आया-जाया करते है। बताया जा रहा है कि बीच में घने कोहरे के कारण कुछ दिनों से घर नहीं गये थे। रविवार को अवकाश होने कारण वह घर जाने के लिए अपनी कार से निकले थे।