हर्षोल्लास से किया नव वर्ष 2024 का स्वागत

0

देहरादून/नैनीताल/हरिद्वार(उद संवाददाता)। थर्टी फस्ट की रात्रि पुराने साल की विदायी और नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों ने रविवार को जमकर जश्न मनाया। प्रदेश भर में हषोल्लास के साथ लोगों ने नये वर्ष के आगमन पर अपनी खुशी का इजहार किया और मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया । वहीं होटलों और रेस्टोरेट में भी लोगों पे एक दूसरेको शुभकामनायें दकर जमकर जश्न भी मनाया। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अपने दोस्तों को नव वर्ष की शुभकामनायें दकर खुशी का दजहार किया। आधी रात को जैसे ही घड़ी की सुई 12 पर पहुंची, होटल, रेस्टोरेंट, सोसाइटी के साथ घरों में लोग झूम उठे। वहीं, इस मौके पर आसमान आतिशबाजी से जगमगा उठा। आतिशबाजी के साथ लोगों ने 2023 को अलविदा कहा और नए साल 2024 का जोरदार स्वागत किया। देहरादून के विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट और सोसाइटी में अलग-अलग थीम पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। कहीं, कवियों ने लोगों से ठहाके लगवाए तो कहीं, गायकों ने अपने गीतों की प्रस्तुति से समा बांधा। नए साल के जश्न के लिए राजपुर रोड कुछ दिन पहले ही रंग-बिरंगी रोशनी में नहाया हुआ था। किसी ने केक काटा, तो किसी ने मिठाई बांट कर नए साल का स्वागत किया। नैनीताल भी नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। दिनभर भीमताल, नौकुचियाताल, सातताल, भवाली, कैंची, मुत्तफेश्वर और रामगढ़ के पर्यटन स्थलों पर भीड़ जुटी रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.