गर्भवती महिला के गलत दवा दवाई खाने के रिएक्शन से नवजात जुड़वा बच्चों की मौत

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। गर्भवती महिला द्वारा निजी क्लीनिक से दी गई दवाई खाने के बाद जन्म लेने के कुछ देर बाद ही जुड़वा बच्चों की मौत हो गई। जबकि महिला को बचा लिया गया। परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को दे दी है। धर्मेन्द्र पुत्र कृपाल सिंह निवासी विहार कालोनी वार्ड 25 ने बताया कि उसकी पत्नी 7 महीने की गर्भवती थी। जिसको पड़ोस में रहने वाली एक निजी क्लीनीक की संचालिका घर पर देखने आती रहती थी तथा उसको दवाईयां देकर जाती थी। वह कहती थी कि अगर कोई परेशानी हो तो जो दवाईयां दी है उसको खा लेना। धर्मेंद्र का कहना है कि 30 दिसंबर को उक्त क्लीनिक संचालिका उसकी पत्नी को कुछ दवाईयां देकर गई उसके कहने के अनुसार पत्नी ने दवाई खा ली। जिसके बाद 31 दिसंबर को उसकी पत्नी को रक्तस्राव होने लगा। जिस पर वह पत्नी को लेकर एक निजी हॉस्पिटल पहुंचा तो वहाँ डाक्टरो ने बताया कि उसकी पत्नी के पेट में जुड़वा बच्चे हैं। इमरजेन्सी नार्मल डिलीवरी करवानी होगी क्योकि रक्तस्राव ज्यादा हो रहा है। धर्मेन्द्र ने बताया कि दोनो बच्चों की डिलीवरी हुई। पैदा होते ही एक बच्चा जोकि पुत्र था उसकी मृत्यु हो गई। लगभग 4 घण्टे बाद दूसरी पुत्री की भी मृत्यु हो गई। उसकी पत्नी को डाक्टरों द्वारा मुश्किल से बचाया गया। डाक्टरों द्वारा बताया गया कि पूर्व में खाई गई दवाईयांे के रिएक्शन से दोनो बच्चो की मृत्यु हुई है। धर्मेन्द्र का आरोप है कि जब उसने छानबीन की तो पता लगा कि उक्त क्लीनिक संचालिका पूर्व में भी गलत दवाई देकर कई केस खराब कर चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.