फर्जी वीजा बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोतवाल से मिले पूर्व मंत्री बेहड़
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। टूरिस्ट वीजा के नाम पर विदेश भेजने का झांसा देकर एक व्यक्ति से लाखों रुपए हड़पने वाले कबूतरबाज के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड़ के साथ एक शिष्टमंडल ने कोतवाल से मुलाकात कर उन्हें तहरीर सौंपी। सोहन सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम-नजीमाबाद ने बताया कि उसका पुत्र कुलदीप सिंह स्टडी वीजा पर वर्तमान में लन्दन रह रहा था। उसने टूरिस्ट वीजा पर कनाडा जाने को कहा। जिसके लिए उसने रूद्रपुर स्थित एक प्रतिष्ठान से सम्पर्क किया। जहां उसके पुत्र को लंदन से कनाडा भेजे जाने हेतु उकसाया गया। जिस पर उसने उसी दिन 50 हजार रुपए नकद दे दिये तथा उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि शेष रूपये 8 लाख वीजा आने पर देने होंगे। सोहन का कहना था कि 16 सितंबर को उसके पुत्र का वीजा ऑनलाईन आने की बात कहकर उससे 8 लाख रुपए ले लिये। रूपयो का इंतजाम उसने ऋण लेकर व अपना प्लाट बेचकर किया। 27 अक्तूबर को उसे बताया गया कि पासपोर्ट प्रिंट हो चुका है तथा एयर टिकट की बुकिंग करा लो। पुत्र जब लंदन में कनाडा जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचा तथा एयरपोर्ट के अधिकारियों को वीजा प्रस्तुत किया तो उनके द्वारा यह अवगत कराया गया कि वह वीजा फर्जी था। जिस कारण लंदन एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा पुत्र को कनाडा जाने की अनुमति नहीं दी तथा पुत्र को बमुश्किल कानूनी पचड़े से गुजरते हुए वापस जाना पड़ा। उससे धोखाधड़ी कर 8,50,000 रूपये हडप लिए। रुपए वापस मांगने पर उसके साथ अभद्र व्यवहार कर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल ने आश्वस्त करते हुए कहा कि वह इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इस दौरान पूर्व प्रधान सुरजीत सिंह, भजन सिंह, अशोक चुघ, मोहन सिंह, गगनदीप सिंह, सुरजीत सिंह, बलबीर सिंह, मक्खन सिंह, सोहन सिंह व मानक सिंह आदि मौजूद थे।