धारचूला में सात कुंटल जटामासी धूप की जड़ी के साथ तस्कर गिरफ्तार

0

पिथौरागढ़(उद संवाददाता)। कोतवाली धारचूला पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने 07 कुंटल 03 किलो अवैध जटा मासी धूप की जड़ी के साथ 01अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बरामद जटा मासी धूप की कीमत लगभग 07 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध तस्करी/ संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से जनपद पुलिस द्वारा जनपद की सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखते हुए लगातार सघन चौकिंग अभियान चलाते हुए तस्करों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी धारचूला, श्री परवेज अली एवं वन क्षेत्राधिकारी धारचूला, श्री दिनेश जोशी के पर्यवेक्षण में कोतवाली धारचूला पुलिस व वन विभाग की संयुत्तफ टीम द्वारा गलाती चौकी के पास चौकिंग के दौरान पिकअप वाहन संख्या- न्ज्ञ04ब्ठ 8202 को रोककर चौक किया जिसमें अभियुत्तफ भवान सिंह बोरा पुत्रा ज्ञान सिंह, निवासी रांथी बोरा गाँव थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र- 39 वर्ष द्वारा बिना कागजात के अवैध जटा मासी धूप परिवहन की जा रही है। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के अन्दर से कुल- 07 कुंटल 03 किलो जटा मासी धूप बरामद हुई। अभियुक्त भवान सिंह उपरोत्तफ को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया गया तथा वाहन को वन विभाग द्वारा कब्जे में लिया गया। बरामद माल की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 07 लाख रुपये आंकी गई है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.