नैनीताल में पर्यटकों के बढ़ते ही होटल-रिजॉर्ट के रेट दोगुने
नैनीताल(उद संवाददाता)। पल-पल बदलते मौसम के लिए मशहूर नैनीताल में पर्यटकों के बढ़ते ही होटल-रिजॉर्ट में कमरों के रेट भी बदल जाते हैं। वर्षांत से पहले शुक्रवार को गैर पंजीकृत होटल-रिजॉर्ट में पर्यटकों से कमरों के रेट दो गुने से ज्यादा तक वसूले गए। एसोसिएशन ने गैर पंजीकृत होटलों, होम स्टे और गेस्ट हाउस की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। होटल एसोसिएशन के अनुसार पर्यटन विभाग में 230 होटल व 100 होम स्टे पंजीकृत हैं। एसोसिएशन का दावा है कि उक्त सभी होटलों, होम स्टे व गेस्ट हाउस के टैरिफ पीक सीजन को देखते हुए पूर्व में निर्धारित होते हैं। इसमें कोई इजाफा नहीं किया जाता है। कहा कि गैर पंजीकृत होटलों के गाइड पर्यटकों को बरगलाकर तीन से चार गुना अधिक किराया ले रहें हैं।