डकैती और हत्या के बाद जिले में पुलिस महकमा अलर्ट
काशीपुर। रुद्रपुर के गंगापुर रोड पर हत्या और डकैती को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए ऐसी वारदातों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए खाका तैयार करना शुरू कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद दाते के निर्देश पर कोतवाल चंचल शर्मा ने पुलिस की अलग-अलग टीमों को आबादी वाले मोहल्लों में रवाना कर आज से जागरूकता अभियान की शुरुआत की। प्रकाश सिटी,मानव बिहार,टांडा उज्जैन वैशाली कालोनी,सुभाष नगर खड़कपुर देवीपुरा,कवि नगर,चैती कृष्णा नगर,पुष्प विहार,द्रोणासागर गिरी ताल,अल्ली खां, महेशपुरा, लक्ष्मीपुर पट्टी, चामुंडा बिहार,कटोरा ताल, काजी बाग,प्रकाश एनक्लेव,साउथ सिटी, राजेश एनक्लेव आदि आबादी वाले इलाकों में पुलिस टीम ने वहां के रहने वालों के साथ बैठक की। इस दौरान लोगों से अपील की गयी कि वह अविलंब कालोनियों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं ताकि किसी भी प्रकार की गतिविधियों पर निगाह रखी जा सके। इसके अलावा पुलिस टीम ने कोई भी संदिग्ध व्यक्ति वस्तु अथवा गतिविधियों के बारे में पुलिस को सूचना देने की अपील की। पुलिस ने यह भी कहा कि यदि कोई महिला घर में अकेली है और उसे किसी भी प्रकार का संदेश होता है तो वह तत्काल पुलिस से संपर्क कर सकती है। इस दौरान कोतवाल चंचल शर्मा ने अपना मोबाइल नंबर 9411112904 भी सार्वजनिक किया। प्रभारी निरीक्षक श्री शर्मा ने कहा कि प्रत्येक रविवार को सत्यापन अभियान की भांति ही पुलिस टीम आबादी वाले मोहल्लों में बैठक मीटिंग के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाएगी। कोतवाल ने क्षेत्रवासियों से पुलिस के इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है। अभियान में वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश यादव, उप निरीक्षक दिनेश बल्लभ, सुनील कुमार बिष्ट, विजय सिंह, जयपाल सिंह चौहान समेत बड़ी तादाद में सभी चौकियों की पुलिस अलग- अलग टीमों के साथ सक्रिय नजर आई।
फेरी लगाने वालों पर भी पैनी नजर
काशीपुर। आबादी वाले इलाकों में कपड़े,बर्तन,रस्सी,सुतली,पुराने कपड़े, शहद आदि की फेरी करने वालों पर पुलिस ने पैनी निगाह रखना शुरू कर दिया है। पुलिस का मानना है कि छदम वेश धरकर पहले रेकी करते हैं और बाद में संगीन वारदातों को सुनियोजित तरीके से अंजाम देते हैं ।आज बैठक में पुलिस ने जनप्रतिनिधियों ग्राम प्रधानों तथा वार्ड मेंबरों को भी बुलाकर सहयोग की अपील की। पुलिस ने गठित कमेटियों को भी अब से पूरी तरह सक्रिय कर दिया है।