श्री राम मंदिर में मुख्य द्वार और गर्भगृह का सिंहासन सोने से मंडित,4000 मजदूर मंदिर निर्माण में जुटे
देहरादून (उद ब्यूरो) । राम मंदिर में निर्माण कार्यों में तेजी ला दी गई है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट 15 जनवरी तक ज्यादा से ज्यादा व्यवस्थाएं पूरी करने जुटा है। इसी के देखते हुए 500 मजदूर निर्माण कार्य में लगा दिए गए हैं। अभी तक 3500 मजदूर मंदिर निर्माण में जुटे थे। अब इनकी संख्या चार हजार कर दी गई है।बता दें कि अभी तक मंदिर निर्माण में दो शिफ्ट में मजदूरों की ड्यूटी लगाई जाती थी अब तीन शिफ्ट में यानी 24 घंटे निर्माण कार्य जारी है। अभी तक राममंदिर का भूतल बनकर तैयार हो चुका है। फिनिशिंग जोरों पर चल रही है। भूतल में फर्श बिछाने का काम पूरा हो चुका है। मंदिर के गर्भगृह में बने तीन फीट ऊंचे व आठ फीट लंबे सिंहासन को स्वर्णजड़ित किए जान का काम भी पूरा हो चुका है। सिंहासन पर तांबे की चादर बिछाई जा रही है। तांबे पर सोने की परत चढ़ाई जाएगी। मंदिर का मुख्य द्वार और गर्भगृह का सिंहासन सोने से मंडित होगा। दिल्ली की एक ज्वेलर्स कंपनी यह काम कर रही है। रामलला के सिंहासन को स्वर्णमंडित करने का काम 15 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र ने बताय कि 15 जनवरी तक मंदिर का ज्यादा से ज्यादा काम पूरा करने की योजना है।