पीएम मोदी का यूट्यूब चैनल सबसे आगे,20 मिलियन सब्सक्राइबर्स जुड़े
मोदी ने अब यूट्यूब पर भी रचा नया कीर्तीमान : दुनियाभर के नेताओं को अप्रूवल रेटिंग में पीछे छोड़ रहे हैं
देहरादून (उद ब्यूरो) । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। एक तरफ जहां पीएम मोदी ने दुनियाभर के नेताओं को अप्रूवल रेटिंग में पीछे छोड़ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर उन्होनें यूट्यूब पर भी सब्सक्राइबर्स के मामले में नया मुकाम हासिल कर लिया है। पीएम मोदी ने यूट्यूब चैनल पर 20 मिलियन यानी की 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। पीएम मोदी ये मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के पहले नेता हैं। पीएम मोदी की ओर ये यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में अब तक 4.5 बिलियन यानी की 450 करोड़ व्यूज आ चुके हैं। पीएम मोदी का यूट्यूब चेनल सब्सक्राइबर्स, वीडियो व्यूज के और क्वालिटी के मामले में भी राजनीतिक नेताओं में सबसे आगे हैं। उनका चैनल व्यूज और सबस्क्राइबर्स के मामले में अपने भारत और वैश्विक समकालीनों के यूट्यूब चैनलों से कहीं आगे निकल गया है। कुछ ही महिने पहले पीएम मोदी ने you tube fanfest india को संबोधित करते हुए कहा था कि वह खुद एक यूट्यूबर हैं। बीते 15 सालों से यूट्यूब के माध्यम से देश और दुनिया से जुड़े हुए हैं। पीएम मोदी ने यूजर्स से उनके चैनल को भी सब्सकाइब करने की अपील की थी। उन्होनें कहा था- मेरा ये चैनल सबस्क्राइब करें और मेरे हर अपडेट्स आपको मिले इसके लिए बेल आइकन को जरूर दबाइएगा। पीएम मोदी के अन्य चैनलों की बात करें तो एक्स पर पीएम मोदी के 94 मिलियन फॉलोवर्स हैं। फेसबुक में पीएम मोदी के 48 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वहीं पीएम मोदी के व्हाट्सप पर 12.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं।