किच्छा में ‘हाउस ऑफ हंगर’ रेस्टोरेंट का भव्य शुभारम्भ
किच्छा। नगर के रुद्रपुर मार्ग पर राजीव आहूजा के नए प्रतिष्ठान ‘हाउस आफ हंगर’ का भव्य शुभारंभ किया गया। हाउस ऑफ हंगर का शुभारंभ प्रतिष्ठान के स्वामी राजीव अहूजा की माताजी श्रीमती लीला आहूजा द्वारा हवन पूजा करके किया गया। हाउस आपफ हंगर में हर परिवार की पसंद के भोज्य पदार्थ की बहुत बड़ी रेंज उपलब्ध् कराई गई है। जिसमें पफैमिली टेबल पर विभिन्न लजीज व्यंजनों से ग्राहकों की सभी आवश्यकताओं को पूर्ण किया जाएगा। नगर के तमाम व्यवसाईयों द्वारा हंगर ऑफ हाउस के शुभारंभ पर प्रतिष्ठान के स्वामी राजीव आहूजा को शुभकामनाएं दी गई। हाउस ऑपफ हंगर के स्वामी राजीव आहूजा ने बताया कि नगर में पहली बार रूपफ टॉप कैफे, रेस्टोरेंट, किटी पार्टी, प्रेस कॉन्फ्रेंस की व्यवस्था की गई है जिसमें नई से नई खाने की वैरायटी उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र और आस-पास के क्षेत्र से भी अलग तरीके की वैराइटियां लेकर रूपफ टॉप व्यवस्था की गई है जिसका नाम हाउस ऑपफ हंगर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट में हर स्तर पर ग्राहकों के लिए बेहतर सुविध उपलब्ध् कराई जाएगी। रेस्टोरेंट खुलने से क्षेत्रवासियों में भी उत्साह है। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेंद्र कामरा, ओम तनेजा, संजीव खन्ना ,डा. राहुल किशोर, डा. अजय अरोरा, अनुज तनेजा, राजेश प्रताप सिंह,नगर कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, दुर्गेश गुप्ता, प्रवीण रहेजा, अंकुर पपनेजा ,भजन अरोड़ा, हरभजन अरोड़ा ,जगरूप सिंह गोल्डी ,मनीष बतरा,अनिल मित्तल, मुकेश अग्रवाल ,सुभाष अरोड़ा, विधयक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ ,निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कुमार कोली, वीरू बाटला, रवि नागपाल, सोनू भुसरी,गौरव अरोड़ा ,गुलशन सबरवाल, गुलशन सिंधी, राजकुमार बजाज, संजीव सिंह, राजेश प्रताप सिंह ,छोटू कोहली ,प्रमोद ठुकराल, पंकज पपनेजा ,बबलू सबरवाल, सुभाष कुमार ,डॉ राहुल किशोर, राजा सुखीजा, नितिन फुटेला ,संतोष ठाकुर ,प्रहलाद खुराना, सेमी ठक्कर, विक्की, मोनिका आहूजा, पूजा आहूजा, गीता बत्रा, सोनिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।