अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, चार भट्टियाँ तोडकर ड्रमो मे भरे लहन को नष्ट किया

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने बिंदुखेड़ा में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब का जखीरा बरामद किया है। मौके से चार शराब माफिया फरार हो गये। एसएसपी के निर्देश पर गठित टीमों ने बिन्दुखेडा क्षेत्र में हथियारी नदी के किनारे दबिश दी । मौके पर चार भट्टियाँ चालू हालत में मिली जिनमें शराब की कसीदगी कर रहे चारों लोग नदी का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। पूछताछ करने पर खेत के बाँये कोने में स्थित अवैध कच्ची शराब की दो भट्टियाँ बिट्टू पुत्र जसवन्त, कुलविन्दर उर्फ करन पुत्र शमशेर सिह निवासीगण बिन्दुखेडा की होना बताया गया जिनको तोडकर ड्रमो मे भरे लहन को नष्ट किया गया तथा काले रंग की प्लास्टिक की पन्नियो में भरे गड्ढांे मे रखे लहन लगभग 1000 लीटर को मौके पर नष्ट किया गया। मौके पर शराब बनाने के उपकरण 02 पाइप व मिट्टी की 04 मटकी, 04 ड्रम लोहे के 02 कनिस्टर को कब्जे पुलिस व 01 शराब से भरी रबड़ की टयूब जिसमें लगभग 50 लीटर अवैध शराब भरी थी। खेत के बीच में लगी भट्टी का राजेन्द्र सिह उर्फ राजू पुत्र जसवन्त सिह निवासी बिन्दुखेडा का होना पाया गया जिनको तोडकर ड्रमो मे भरे लहन को नष्ट किया गया तथा काले रंग की प्लास्टिक की पन्नीयो मे भरे गढ़ढो मे रखे लहन लगभग 1000 लीटर को मौके पर नष्ट किया गया। मौके पर शराब बनाने के उपकरण 02 पाइप व मिट्टी की 04 मटकी, 04 ड्रम लोहे के . 02 कनिस्टर को कब्जे पुलिस व 01 शराब से भरी रबड़ की ट्यूब जिसमें लगभग 50 लीटर अवैध शराब भरी थी, खेत के दाँये किनारे में स्थित अवैध कच्ची शराब की भट्टी का कुलबन्त पुत्र अज्ञात निवासी बिन्दुखेडा थाना का होना पाया गया जिनको तोडकर ड्रमो मे भरे लहन को नष्ट किया गया तथा काले रंग की प्लास्टिक की पन्नीयो मे भरे गढ़ढो मे रखे लहन लगभग 1000 लीटर को मौके पर नष्ट किया गया। मौके पर शराब बनाने के उपकरण 02 पाइप व मिट्टी की 04 मटकी, 04 ड्रम लोहे के 02 कनिस्टर को कब्जे पुलिस व 01 शराब से भरी रबड़ की टय्ूब जिसमें लगभग 50 लीटर अवैध शराब भरी थी तथा एक बिना नंबर की मोटर साईकिल भी बरामद की गयी। पुलिस ने फरार शराब तस्कर बिट्टðू पुत्र जसवन्त निवासी बिन्दुखेडा ,कुलविन्दर उर्फ करन पुत्र शमशेर सिंह, राजेन्द्र सिह उर्फ राजू पुत्र जसवन्त सिह निवासी बिन्दुखेडा ,कुलबन्त पुत्र अज्ञात निवासी बिन्दुखेडा थाना तथा एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। कार्यवाही करने वाली टीम में कोतवाल विक्रम राठौड़ ,एसएसआई कमाल हसन ,अर्जुन गिरी, कांस्टेबल विशाल रावत,हरीश चन्द्र सनवाल ,कैलाश सिंह मेहरा ,कैलाश चन्द्र आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.