उत्तराखंड में भी कांग्रेस का हल्लाबोल,राजभवन कूच : हमारी डेमोक्रेसी खतरे में हैं,लोकतंत्र का गला घोटना बंद करो के नारे गूंजे..
संसद में 141 सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्षी दल के नेता सड़कों पर उतरे
देहरादून (उद ब्यूरो) । संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आईएनडीआईए गठबंधन के 141 सांसदों के निलंबन को लेकर शुक्रवार को विपक्षी दल के नेता सड़कों पर उतरे और राजभवन कूच किया। उत्तराखंड में भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर सांसदों के निलंबन और उत्पीड़न के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओ ने हाथों में लोकतंत्र बचाओ, डेमोक्रेसी खतरे में है के नारे लिखे पोस्टर लेकर जूलूस निकाला। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भारत के लोकतंत्र में भाजपा सरकार की तानाशाही से विपक्ष की आवाज को कुचला जा रहा है। शुक्रवार को राजधानी देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन कूच कर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। इस दौरान भारी पुलिस बल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष याशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, हरक सिंह रावत सहित तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हुए । विरोध प्रदर्शन के बीच प्रदर्शनकारी कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिसरात में लेकर वाहनों में पुलिस लाईन भेज दिया। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अगुवाई में सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट हुए थे। इस दौरान उन्होंने राजभवन कूच किया। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा की हमारी डेमोक्रेसी खतरे में हैं। भाजपा के खिलाफ आवाज उठाने वालों के खिलाफ सरकार एक्शन लेती है। संसद में पीएम मोदी और अमित शाह से सवाल करने वालों को निलंबित किया जाता है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि जनता की आवाज को दबाने के लिए लोकतंत्र का गला घोटना बंद करे। 141 विपक्षी सांसदों के निलंबन और उत्पीड़न लोकतंत्र का गला घोटना बंद करो,सांसदों के निलंबन के खिलाफ INDIA गठबंधन के नेताओं द्वारा आयोजित आज कांग्रेस भवन देहरादून से #राजभवन_कूच /प्रदर्शन में भाग लिया एवं हमें, पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया। ये लोकतंत्र को बचाने का संघर्ष है, #INDIA हर हाल में जीतेगा।