सांसदों के निलबंन के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन

0

किच्छा(उद संवाददाता)। कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार तानाशाही सरकार बन चुकी है। केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष के सांसदों को निलंबित कर लोकतंत्र की हत्या की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार आम जनता की समस्याओं को उठाने वाले विपक्ष की आवास दबा रही है। तथा तानाशाही रवैया अपनाया हुआ है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का गला घोटने के साथ-साथ भारत की 140 करोड़ की जनता की आवाज को दबाना है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद आज तक किसी ने भी इतना तानाशाही रवैया नहीं अपनाया है । वर्तमान केंद्र सरकार पूर्ण रूप से ताना शाही पर उतर आई है जो की लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है। उक्त बात यहां बेहड़ ने इंदिरा गांधी खेल मैदान में लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के निलंबन को लेकर विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान कही । बेहड़ के नेतृत्व में इंदिरा गांधी खेल मैदान में कांग्रेस कार्यकताओं ने एकत्रित होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया ।ज्ञापन में कहा है कि लोक सभा एवं राज्य सभा के विपक्षी सांसदों का स्पीकर द्वारा लोकसभा के कार्यवाही से निलंबित किया है।  वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है केंद्र सरकार लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष की आवाज को दबाना चाह रही है । चुने हुए जनप्रतिनिधियों  की स्वतंत्रता खत्म की जा रही है। यह स्वतंत्रता आम जनता की स्वतंत्रता है विपक्ष आम जनता की आवाज को सरकार के सामने रखता है किंतु वर्तमान केंद्र सरकार विपक्षी सांसदों की आवाज को दबाकर कर जनता की आवाज को दबा रही है जो कि देश के लोकतंत्र के  लिए एक खतरे की निशानी है। ज्ञापन में कहा गया है कि जो गत दिवस लोकसभा और राज्यसभा में किया गया उससे जनमानस का विश्वास लोकतंत्र से उठ रहा है। इसलिए तत्काल लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के निलंबन को वापस लिया जाए ताकि जनता के बीच में लोकतंत्र के प्रति फैल रही आशंकाओं को खत्म किया जाए। प्रदर्शन में निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कुमार कोली,नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, गुलशन सिंधी, राजेश प्रताप सिंह, रमेश तिवारी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संतोष ठाकुर ,ओमप्रकाश दुआ, शिव कुमार सक्सेना, रामचंद्र, विनोद मौर्य , मेजर सिंह, सुधा जोशी, सुनीता कश्यप, जमील अहमद, नितिन शर्मा अशोक मित्र ,संतोष सक्सेना,दलजीत सिंह  गोल्डी,भूपेंद्र पपनेजा उर्फ बंटी पपनेजा, विनोद कोरंगा, नबी अहमद मंसूरी, भजन सिंह, तृप्त सिंह गंभीर, जगरूप सिंह गोल्डी, गुलशन सिंधी लियाकत अंसारी, दानिश इकबाल,छोटे कोहली ,राजेश प्रताप, ताहिर ताहिर मलिक, फरियाद शाह, फूलवती पदाधिकारी मीना देवी मीना देवी ,पूजा ,ममता , हेमलता, पुष्प लता तिवारी, कमल जोशी, सिमरनजीत कौर ,गीता , कलावती,  मोहम्मद आरिफ, दुर्गेश गुप्ता ,दिलीप सिंह बिष्ट, अक्षय बाबा , सुनील ठाकुर, नासिर खान ,हरविंदर सिंह पप्पी, धर्मेंद्र सिंधी ,कैलाश जोशी,रणजीत सिंह नगर कोटी, विजय यादव, लाल यादव सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.