सामाजिक संस्था द हारमनी क्लब ने ऑटो चालकों का कराया नेत्र परीक्षण

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। सामाजिक संस्था द हारमनी क्लब द्वारा आज किच्छा बाईपास मार्ग पर स्थित मोदी मैदान में प्रकाश आई हास्पीटल के सहयोग से निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में ऑटो चालकांे ने अपने नेत्रों का परीक्षण करवाया। शिविर प्रारम्भ होते ही आयोजन स्थल पर भारी संख्या में ऑटो चालक पहुंचना शुरू हो गये थे। दोपहर तक चले इस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में करीब 150 चालकों द्वारा अपने नेत्रों का परीक्षण कराया गया। ऑटो चालको ने द हारमनी क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक किसी भी सामाजिक संस्था द्वारा मोदी मैदान में ऑटो चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन नहीं किया गया था। उन्होंने क्लब की सभी सदस्याओं से भविष्य में भी चिकित्सा कैम्प आयोजित करने का आग्रह किया। क्लब की सदस्याओं ने बताया कि क्लब द्वारा पिछले कई वर्षों से जन हित में कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्कूलों में अध्ययनरत गरीब परिवार के बच्चों को पाठ्य पुस्तकंे, स्टेशनरी, स्कूल ड्रेस देने के साथ ही उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाता है। साथ ही दिव्यांगजनों की सहायता, महिला सशक्तिकरण के कार्य, बाल विकास, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, जरूरत मंद लोगों को खाद्यान्न व गर्म वस्त्र वितरण जैसे कई सामाजिक कार्य समय समय पर आयोजित किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा नगर के विभिन्न मौहल्लों में निःशुल्क हेल्थ कैम्प आयोजित कर विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी कराया गया है। साथ ही जानलेवा केंसर रोग से बचाव के लिए विशेषज्ञ चिकित्कों को आमंत्रित कर सेमीनार कराये गये है। क्लब की सदस्याओं ने बताया कि महिलाओं को रोजगार के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए विशेष अवसरों पर प्रदर्शनी लगाई जाती है। उन्होंने बताया कि आम जनता को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, गरीबों की मदद के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयाजित किये जाते हैं। वहीं मातृशक्ति को आत्म सुरक्षा के लिए भी जागरूक किया जाता है। क्लब द्वारा भविष्य में भी सामाजिक कार्य निरंतर किये जाते रहेंगे। इस दौरान क्लब की सदस्य धारा अग्रवाल, सरीना अग्रवाल, जसमीत कौर तलवार, अंजू मित्तल, अमिता अग्रवाल, मोनिका श्यामपुरिया, सुनीति गोयल, तन्वी गोयल, रूचि गर्ग तथा मधु रूगंटा सहित प्रकाश आई हास्पीटल का स्टॉफ, ऑटो चालक रामअवतार, शंकर, गोपाल, सुरेन्द्र, मोबीन, देवेन्द्र, राजकुमार, शरीफ, ्रगंगाराम, जगदीश, प्रमोद, आशीष, फजल, बबलू, आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.