उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय अधिवेशन में रोडवेज कर्मियों ने उठाए कई मुद्दे

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के कुमाऊ क्षेत्र का डिपो में प्रांतीय अधिवेशन आयोजित हुआ जिसमे यूनियन पदाधिकारियों व वक्ताओं ने कर्मचारियों की अनेक समस्याओं को उठाते हुए शासन प्रशासन था निगम प्रबंधन से समाधान करने की मांग की।अधिवेशन में कर्मचारी समस्याओं और विभाग हित की समस्याओं पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने निगम प्रबंधन पर आरोप लगाया कि परिवहन निगम के लिये अभी तक बस बेड़ा उपलब्ध नही कराया है और अनुबंधित बसों के बेड़ा लगातार बढ़ रहा है जो निगम को धीरे-धीरे दीमक की तरह लग कर खत्म कर रहा है। उन्होंने परिवहन निगम में पुनः एजेंसी प्रथा के टेंडर होने का विरोध किया। अधिवेशन में जिन समस्याओं पर चर्चा हुई उनमें यूनियन के साथ समझौते के अनुरूप विभागीय बस बेड़ा शीघ्र बढ़ाये जाने, सीएनजी बसों की अपेक्षा संचालन में निगम की बसों को प्राथमिकता देने, एजेंसी को विभाग में पुनः लाने और अनुबंधित बसों पर रोक लगाने,बस के मार्ग में होबे वाले ब्रेक डाउन हेतु डिपो में इसका रिकार्ड रखे जाने, बंद पड़े पर्वतीय और मैदानी मार्गाे में बसों का संचालन पुनः शुरू करने, कर्मचारियों के परिचय पत्र, ईएसआई कार्ड और गोल्डन कार्ड जल्द उपलब्ध कराने, सीएनजी बसों को बस स्टेशन पर समय के अनुरूप ही मंगाये जाने, यात्रियो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुऐ अनुबंधित सीएनजी और वाल्वो बसों में एक ही चालको द्वारा डबल डड्ढूटी की जा रही है इसके लिये हर डिपो में समीक्षा करने,1900 से 2400 ग्रेड पे को पूर्व की तरह बहाल करने, दिल्ली/देहरादून मार्ग में अनुवंधित ढाबे की बाध्यता समाप्त करने, ढाबो मालिको की मनमानी के खिलाफ अन्य ढाबो का भी अनुबंध करने, कुमाऊँ मंडल के सभी डिपो में स्पेयर पाटर्स की पूर्ति करना शामिल हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कमल पपने ने तथा संचालन एलडी पालीवाल ने किया। इस दौरान प्रांतीय महामंत्री अशोक चौधरी, प्रांतीय संयुक्त मंत्री रघुवीर चौधरी, मंडलीय मंत्री गोपेश्वर श्रीवास्तव, शाखा मंत्री रुद्रपुर डिपो मनिंदर सिंह, प्रदीप शर्मा, जलील अहमद, आंनद बिष्ट, कैलाश कांडपाल, इकबाल अहमद, अख्तर चौधरी, जयप्रकाश, इमरान , सुरजीत पहलवान, राजेश यादव, भूपेंद्र राठी, मुकेश शर्मा, मनोज भट्टð, कमल धामा, जावेद अली, दिनेश दुमका, मो. शाहिद, वाईपी काम्टे, संदीप कुमार, भूपेंद्र सिंह, दिनेश जोशी, राजवीर सिंह, नरेश पाल, सूरज बाबू, हरदयाल सिंह, भीम सिंह, सुखदेव सिंह सहित देहरादून मंडल कुमाऊँ मंडल टनकपुर मंडल के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.