फैक्ट्री में क्रेन ऑपरेटर की संदिग्ध मौत, हंगामा

0

काशीपुर(उद संवाददाता)। बाजपुर रोड स्थित गलवालिया इस्पात में देर रात क्रेन ऑपरेटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों ने सुबह देर तक फैक्ट्री गेट पर हंगामा काटा। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से जनपद गाजीपुर उत्तर प्रदेश लोदीपुर जमानिया कस्बा निवासी 36 वर्षीय तस्लीम अंसारी पुत्र हबीब अंसारी पिछले कुछ वर्षों से यहां कुंडेश्वरा में किराए का कमरा लेकर परिवार के साथ रहते हुए गलवालिया इस्पात में बतौर क्रेन ऑपरेटर नौकरी करता था। पता चला है कि रोजाना की भांति शनिवार को भी वह नाइट डड्ढूटी पर आया। डड्ढूटी के दौरान रात्रि लगभग 10 बजे प्लांट के स्क्रैप यार्ड में अचेत होकर गिर पड़ा। फैक्ट्री कैन कर्मचारियों को जैसे ही इसका पता चला उनमें अफरातफरी मच गई। प्रबंधन को मामले की जानकारी मिलने पर उसने तत्काल जमीन पर पड़े क्रेन ऑपरेटर को उठाकर उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल भिजवाया जहां परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी मिलने पर उनका पर हाई हो गया। मृतक अपने दो बच्चों और पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गया। घटना घटित होने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने आक्रोश जाहिर किया। आरोपी की घटना के वक्त क्रेन ऑपरेटर को सुरक्षा उपकरण नहीं उपलब्ध कराए गए थे। उधर दूसरी ओर घटना के बाद से मामले को रफा दफा करने के लिए फैक्ट्री के हर तथा टाइम ऑफिस के मैनेजर पोस्टमार्टम हाउस पर लगातार बने रहे। वहीं दोपहर 12बजे तक पोस्टमार्टम हाउस पर पुलिस के इंतजार के बावजूद मृतक के परिजन वहां नहीं पहुंचे। मृतक परिजनों का गुस्सा देखकर फैक्ट्री प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए। पोस्टमार्टम हाउस से पुलिस के कहने पर फैक्ट्री के दो अधिकारियों ने मृतक की पत्नी को लाने के लिए दोबारा उसके घर की और कूंच किया। मृतक के परिजनों का आरोप है की फैक्ट्री प्रबंधन की घोर लापरवाही के कारण क्रेन ऑपरेटर मौत के मुंह में चला गया।
राजमिस्त्री की मौत, परिवार में कोहराम
काशीपुर। राजमिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक बेरिया दौलत बाजपुर निवासी फूल सिंह 35 वर्ष पुत्र शिवचरण सिंह बीती शाम घर में मौजूद था इसी दौरान उसकी हालत अचानक बेहद गंभीर हो गई और पलक झपकते ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.