आईजी ने डाला रूद्रपुर में डेरा
नैनीताल और यूएसनगर पुलिस ने हत्या और डकैती के खुलासे को झोंकी ताकत
रुद्रपुर,24जून। आईजी पूरन सिंह रावत ने कहा कि पुलिस शीघ्र आपराधिक घटनाओं का खुलासा करे और बिना किसी दबाव के कार्य करें। आईजी रावत सीओ कार्यालय में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर में गत दिनों डकैती, हत्या व लूट की कई घटनायें सामने आई हैं। जो पुलिस के लिये एक चुनौती हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में लिप्त किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। और पुलिस शीघ्र मामले का खुलासा करेगी। आईजी ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो जिसके लिये पुलिस दिन रात चौकसी तेज करे और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखे। इस दौरान एसएसपी सदानंद दाते, एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय, एएसपी देवेंद्र पिंचा समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद थे। शहर में डकैती, हत्या और लूट की वारदात पुलिस के लिये चुनौती बन चुकी है। जिसका खुलासा करने के लिये अब पुलिस कमर कस ली है। पुलिस अब तमाम अपराधियों की कुंडली खंगालने में जुट गई है। एसएसपी सदानंद दाते ने जनपद भर के पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को आदेश दे दिये हैं कि कोई भी पुलिस कर्मी अब छुट्टी नहीं करेगा और दिन रात वह अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं खुलासा करना अब पुलिस के लिये चुनौती है और पूरा पुलिस विभाग इसके खुलासे के लिये दिन रात एक कर देगा। गत दिनों मां सर्वेश्वरी कॉलोनी में बदमाशों ने एक घर में धावा बोल डकैती की वारदात को अंजाम दिया और एक महिला अर्पणा की हत्या कर दी तथा उसके पति और बेटी को बुरी तरह घायल कर दिया। जिसको लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुये दर्जनों लोगों को पूछताछ के लिये उठा लिया और कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। एसएसपी रात भर कई नंबरों को सर्विलांस के जरिये खंगालते नजर आये। कोतवाली में गत रात्रि एसएसपी समेत एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एएसपी देवेंद्र पिंचा, सीओ स्वतंत्र कुमार समेत तमाम चौकियों के प्रभारी भी मौजूद थे। पुलिस ने इस डकैती और हत्या तथा सिंह कॉलोनी में हुई डकैती और खालसा मोबाइल तथा मॉडल कॉलोनी में हुई चोरी के खुलासे के लिये कई टीमें गठित कर दी हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले का खुलासा करने के लिये बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर, गाजियाबाद, सीतापुर, बिजनौर आदि शहरों में टीमें भेजी गई हैं। संभावना जताई जा रही है कि इस हत्या और डकैती में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गिरोह का हाथ है जिसका जल्द खुलासा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पिछले छह माह में डकैती, हत्या और लूटपाट में मामले में जो अपराधी जेल में हैं अथवा जमानत पर हैं उसने मिलने वालों सहित सभी की कुंडली खंगाली जा रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना से पुलिस की साख गिरी है और इस घटना का खुलासा करना पुलिस के लिये चुनौती है। एसएसपी ने बताया कि अब दिन रात सार्वजनिक स्थानों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, शहर के विभिन्न चौराहो व अन्य स्थानों पर पेट्रोलिग की जायेगी और लगातार चेकिंग अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान पुलिस के आलाधिकारियों समेत जनपद भर के तमाम पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।
खुलासे को जुटी नैनीताल और यूएसनगर पुलिस
रूद्रपुर। नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में बढ़ रही लूट, डकैती और हत्या की घटनाओं को लेकर आईजी काफी गंभीर हैं और उन्होंने शुक्रवार को ही हत्या और डकैती के बाद आज रूद्रपुर में डेरा डाल दिया है। डकैती की घटनाओं के खुलासे को ऊधमसिंह नगर पुलिस प्रशासन के साथ अब नैनीताल जिले का पुलिस प्रशासन भी जुट गया है। दोनों जिलो के पुलिस अधिकारी आपस में तालमेल बनाते हुए घटनाओं के खुलासे के लिये रणनीति बना रहे हैं।