सामिया बिल्डर्स के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और केस
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। सामिया बिल्डर्स के डायरेक्टर सगीर अहमद और मालिक जमील अहमद के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि दोनों ने लाखों रूपये लेने के बाद फ्लैट किसी और को बेच दिया और पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जे0के0 पुरम मुखानी हल्द्वानी निवासी श्रीमति संगीता पत्नी गोविन्द सिंह ने न्यायालय में की गयी शिकायत में कहा कि उसके पति ने सामिया इंटरनैशनल बिल्डर्स प्रा0लि0 के डायरेक्टर सगीर अहमद पुत्र शकील अहमद खान एवं मालिक जमील अहमद खान निवासी प्लॉट न0 1707 प्रोबो लैबोनी आपर्टमेंट प्रोबो क्रोसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद से गुलमोहर कालोनी में प्रथम पर एक फ्लैट 6,75,000 रुपये में बुक किया था। सौदे में तय हुआ था कि वर्ष 2018 तक कब्जा दे दिया जाएगा। सौदे की शर्तों के अनुसार 8 अगस्त 2018 तक विभिन्न तिथियों पर 3 लाख 65 हजार 274 रुपये भुगतान कर दिया गया। जमील अहमद खान व सगीर अहमद खान से उक्त फ्लैट पर कब्जा लेने तथा समस्त धनराशि दिए जाने की बात कही गयी तो सगीर अहमद खान द्वारा बताया गया की उक्त फ्लैट किसी और को बिक्री हो गया है आपको उसके बदले में दूसरा फ्लैट दिलाएंगे दूसरा फ्लैट दिखाने को कहा तो टालमटोल करने लगे जब जमा की गयी धनाशि वापस मांगी गयी तो सगीर अहमद व उसके साथी गाली गलौज करते जान से मारने की धमकी देने लगे। मामले में पुलिस से शिकायत की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुयी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अब धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी सामिया बिल्डर्स के खिलाफ धोखाधड़ी के कई केस दर्ज हो चुके हैं।