बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की मिली अनुमति: भीमताल ब्लॉक में दो महिलाओं को मौत के घाट उतारने वाले बाघ तलाश में जुटी वन विभाग की टीम
नैनीताल(उद संवाददाता)। विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल ब्लॉक में दो महिलाओं को मौत के घाट उतारने वाले नरभक्षी बाघ के अब तक पकड़े नहीं जाने पर वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। कहा कि मामले में वन विभाग की कार्रवाई शून्य प्रतीत हो रही है। विधायक ने बृहस्पतिवार को भीमताल में प्रेस वार्ता कर नैनीताल डीएफओ से बाघ को पकड़कर ग्रामीणों को वन्यजीव के आतंक से निजात दिलाने को कहा। कैड़ा ने आरोप लगाते हुए कहा कि डीएफओ की ओर से बाघ को लेकर बार-बार बयान बदले जा रहे हैं। कैड़ा ने कहा कि बाघ के खौफ से मलुवाताल और पिनरों के ग्रामीण घरों से बाहर निकलने में डरने लगे हैं। महिलाएं अपने मवेशियों के लिए चारा तक नहीं ला पा रही हैं। विधायक ने कहा कि घटना के आठ दिन बाद भी बाघ विशेषज्ञ, वन विभाग की टीम खाली हाथ है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया, पंकज जोशी, कमल जोशी आदि रहे। भीमताल ब्लॉक के मलुवाताल और पिनरों गांव में नरभक्षी के आतंक से ग्रामीणों में भय का माहौल है। वन विभाग की ओर बाघ विशेषज्ञ, 75 से अधिक वन कर्मी, पिंजरे, ट्रैप कैमरे और एसडीआरएफ की टीम नरभक्षी की मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी, नितिन पंत ने बताया कि हमारी टीम नजर बनाए हुए हैं। ट्रैप कैमरे में अभी कुछ नजर नहीं आया है। क्षेत्र में बाघ और तेंदुए का मूवमेंट है। घटनास्थल से सैंपल लिए गए हैं। सैंपल की जांच होने के बाद ही हमलावर वन्यजीव के बाबत स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
ढेला रेंज में बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की मिली अनुमति
नैनीताल। पटरानी में महिला पर हमला करने करने वाले बाघ को कॉर्बेट के वनकर्मियों ने चिर्ििंत कर लिया है। इसके बाद चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने बाघ को ट्रैंक्यूलाइज करने के आदेश जारी कर दिए हैं। छह दिसंबर को ढेला के जंगल में पटरानी निवासी अनीता देवी को बाघ ने मौत के घाट उतार दिया था। वन्यजीवों के बढ़ते हमलों से ग्रामीण आंदोलनरत हैं। ग्रामीण मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा और सुरक्षा देने की मांग कर रहे हैं। कॉर्बेट के उपनिदेशक दिगांथ नायक ने बताया कि उत्तफ बाघ को चिर्ििंत कर लिया है। चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने बाघ को ट्रैंक्यूलाइज कर पकड़ने के आदेश दिए हैं।