होटल के कमरे में नैनीताल निवासी यात्री की संदिग्ध मौत

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। यहां एक होटल में रुके यात्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रातः जब यात्री काफी देर तक कमरे सा बाहर नहीं निकला तो होटल प्रबंधन ने मामले की जानकारी 112 नंबर के माध्यम से पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बाजार चौकी प्रभारी पुलिस कर्मियों का साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया साथ ही मृत अवस्था में यात्री के शव को अपने कब्जे में लिया। मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। बताया जाता है कि गत 12 दिसंबर को ग्राम नानीताल, मल्लीताल, नैनीताल निवासी लगभग 45 वर्षीय विपिन चंद्र तिवारी पुत्र गिरीश चन्द्र तिवारी ने बाजार चौकी क्षेत्र के एक होटल में कमरा लिया था। गत रात्रि उसने खाना मंगवाकर खाया। प्रातः जब उन्हें चाय देने कर्मी गया तो दरवाजा नहीं खुला। करीब 11 बजे कमरे की सफाई करने कर्मी पहुंचा तब भी दरवाजा नहीं खुला तो कर्मी ने इसकी जानकारी होटल प्रबंधक की दी। जिसने भी दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। परंतु जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने 112 नंबर पर मामले से पुलिस की अवगत कराया। सूचना मिलते ही बाजार चौकी प्रभारी संदीप शर्मा पुलिस कर्मियों के साथ होटल पहुंचे। जहां उन्होंने किसी तरह दरवाजा खुलवाया। भीतर यात्री मृत अवस्था में पाया गया। पुलिस ने कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया साथ ही होटल प्रबंधन से आवश्यक जानकारी लेकर मृत यात्री के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त कर उसके परिजनों को मामले से अवगत कराया। पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.