कल पीएम मोदी कर सकते हैं बड़ा ऐलान

0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 72वीं स्वतंत्रता दिवस पर अपना भाषण शुरू करेंगे तो देशभर के करोड़ों लोगों की निगाहें उन पर टिकी होंगी। उम्मीद है सरकार के आिऽरी साल में पीएम मोदी, एक बार फिर गरीब परिवारों और किसानों के लिए बड़े ऐलान कर सकते हैं। साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों को भी ऽुश किया जा सकता है। लेकिन, सबसे अहम ऐलान जो होगा वह पीएम मोदी की सबसे बड़ी स्कीम जनधन योजना का पार्ट-2 होगा। उम्मीद की जा रही है कि 32 करोड़ से अधिक जनधन ऽाताधारकों को नई सुविधा दी जा सकती हैं। आधिकारिक सूत्रें के मुताबिक, प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत ऽाताधारकों के लिए ओवरड्राफ्रट सुविधा दोगुनी कर 10,000 रुपए किया जा सकता है। यह सरकार के उन लोगों को कोष उपलब्ध कराने का प्रयास है, जो इससे वंचित हैं। वित्तीय समावेश का प्रमुऽ कार्यक्रम पीएम जेडीवाई की शुरुआत अगस्त 2014 को की गई। पहला चरण 14 अगस्त 2015 को पूरा हुआ और इसमें मूल बैंक ऽाता तथा रूपे डेबिट कार्ड पर जोर दिया गया। पिछले 4 साल में 32-25 करोड़ जनधन ऽाते ऽुले। इन ऽातों में 80,674।82 करोड़ रुपए जमा हैं। केंद्र सरकार की आकर्षक सूक्ष्म बीमा योजना को लेकर भी पीएम मोदी ऐलान कर सकती है। रूपे कार्डधारकों के लिए मुफ्रत दुर्घटना बीमा एक लाऽ रुपए से बढ़ाकर 2 लाऽ रुपए किया जा सकता है। सूत्रें के मुताबिक, (पीएमजेडीवाई) का दूसरा चरण 15 अगस्त को ऽत्म हो रहा है। आगे के लक्ष्य को हासिल करने के लिए इसमें यथाचित सुधार की जरूरत है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री इस योजना से जुड़े भी ऐलान कर सकते हैं। सरकार 2015-16 में घोषित अटल पेंशन योजना (एपीवाई)के तहत पेंशन की अधिकतम सीमा बढ़ाकर 10,000 रुपए मासिक कर सकती है। फिलहाल, यह सीमा 5,000 रुपए है। ।च्ल् के तहत योगदान राशि के आधार पर अंशधारक 60 साल पूरा होने पर 1,000-5,000 रुपए तक पेंशन ले सकते हैं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि जिन लोगों के पहले से बैंक ऽाते हैं, उन्हें प्रधानमंत्री जनधन योजना का लाभ उठाने के लिए नया ऽाता ऽोलने की जरूरत नहीं है। ऐसे व्यत्तिफ़ के लिए उनके मौजूदा ऽाते पर रूपे कार्ड जारी किया गया है, ताकि वे दुर्घटना बीमा का लाभ ले सकें। इसमें कहा गया है कि ओवरड्राफ्रट सुविधा मौजूदा ऽाते पर दी जा सकती है। 18 से 70 साल के बीच के सभी रूपे कार्ड धारकों को एक लाऽ रुपए का दुर्घटना बीमा मिलेगा। प्रधानमंत्री जनधन योजना से जुड़कर यानी बैंक मित्र बनकर आप पैसा भी कमा सकते हैं। बैंक मित्र को न्यूनतम 5000 रुपए का फिक्सड वेतन मिलता है, इसके अलावा ऽातों में लेन-देन पर अलग से कमीशन भी मिलता है। साथ ही बैंक मित्र के लिए अलग के एक कर्ज स्कीम भी तैयार की गई है। इसमें उसे कम्घ्प्यूटर, वाहन आदि के लिए कर्ज भी बैंक देगा। पुराने वित्तीय समावेशन में उम्मीद के मुताबिक ऽाते न ऽुल पाने की एक बड़ी वजह बिजनेस कॉरसपांडेंट का टिकाऊ न होना रहा था। ऐसा इसलिए था, कि उसमें कोई फिक्स वेतन का प्रावधान नहीं था। इस कमी को देऽते हुए प्रधानमंत्री जन-धन योजना में कई अहम बदलाव किए गए।

फोटो-हंगामा
महिला और नवजात शिशु की मौत पर हंगामा
काशीपुर,14अगस्त। प्रसव के लिए अस्पताल आयी महिला के बच्चे की मौत हो गयी और कुछ घण्टों बाद महिला ने भी दम तोड़ दिया जिससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और एक चिकित्सक की पिटाई लगा दी। जिसको लेकर हाईवे किनारे भी जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत कराया। पुलिस ने डाक्टर को हिरासत में ले लिया और अस्पताल में पुलिस तैनात कर दी है। जानकारी के अनुसार नई बस्ती लालढांग पीरूमदारा रामनगर निवासी 24वर्षीय सुमनपत्नी विजेंद्र सैनी का डेढ़ वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। गत सायं प्रसव पीड़ा होने पर उसके परिजन मुरादाबाद रोड स्थित सेवा अस्पताल लेकर उसे पहुंचे जहां उसे भर्ती कराया गया। रात्रि को ऑपरेशन के जरिये सुमन का बच्चा हुआ लेकिन मात्र 5-7 मिनट बाद बच्चे की धड़कनें बंद हो गयीं। परिजनों ने जब इसकी जानकारी चिकित्सक को दी तो वह आनाकानी करने लगा। इसी दौरान सुमन की तबीयत भी बिगड़ने लगी। जब काफी देर तक चिकित्सक नहीं आया तो आज प्रातः लगभग 4-30बजे सुमन ने भी दम तोड़ दिया। मृतका के परिजनों ने चिकित्सक को बताया तो मौके पर पहुंचे चिकित्सक ने मृतक सुमन को ही दूसरे अस्पताल में रेफर करने की सलाह दे डाली जिससे मृतका के परिजनों का पारा चढ़ गया और उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सक मुजफ्रफर की जमकर पिटाई लगा दी। हंगामा बढ़ता देख हाईवे किनारे जाम लग गया। इसी दौरान आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में भी तोड़फोड़ करने का प्रयास किया। जिसको देख अस्पताल का सारा स्टाफ वहां से फरार हो गया। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उन्हें शांत कराया और चिकित्सक मुजफ्रफर को हिरासत में ले लिया। सूत्रें का कहना है कि इस अस्पताल के चार मालिक हैं और पिछले डेढ़ वर्षों से यह अस्पताल बिना संसाधनों के चल रहा है। मृतका के आक्रोशित परिजन चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल अस्पताल परिसर में पुलिस तैनात कर दी गयी है और मृतका का पंचनामा भर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.