जालसाजों के गैंग का भंडाफोड़,पीआरडी जवान सहित तीन गिरफ्तार,पुलिसकर्मी फरार
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। पुलिस ने गरीबों की रकम को दोगुना करने का लालच देकर उनकी मेहनत की कमाई पर डाका डालने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने पीआरडी जवान सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का मास्टरमाइंड के साथ ही एक पुलिसकर्मी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रूपए की नगदी भी बरामद की है। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सेखवापुर तालगांव सीतापुर में रहने वाले इंद्रसेन वर्मा ने पुलिस को तहरीर दी थी जिसमें कहा गया था वह और उसका दोस्त मो. हंजला सीतापुर के आसपास फेरी लगाने का काम करते हैं। हंजला ने उसे बताया कि उसका रूद्रपुर में रहने वाला दोस्ता रकम को दोगुना करता है। उसे यह सुनकर लालच आ गया और इसके बाद दोनों अपने दो अन्य साथियों अंकित और शिवम के साथ दो लाख रूपए लेकर रुद्रपुर आ गए। विकास नामक युवक ने उन्हें फोन कर काशीपुर हाईवे में पप्पू ढाबे के पास आने को कहा। विकास कुछ देर बाद अपनी कार से पहुंचा और बैग लेकर कुछ देर इंतजर करने की बात कहकर चला गया। कुछ देर बाद एक और युवक आया और उन्हें बैग देकर चला गया। जब वह बैग लेकर जाने लगे तभी स्कूटी सवार दो युवकों ने उन्हें तलाशी लेने के बहाने रोक लिया। एक वर्दी में था जबकि दूसरा स्कूटी चला रहा था। इसी बीच उसका बैग छीनकर भाग निकले। लूट के मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश में टीम गठित की गई। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रुद्रपुर में तैनात पीआरडी जवान वीरेंद्र सिंह पुत्रा जीत सिंह निवासी बिन्दुखेड़ा रूद्रपुर, जीशान अहमद पुत्रा शमीम अहमद निवासी इटारी थाना तालगांव सीतापुर और छिन्दर पुत्रा भजन सिंह निवासी ढौराडॉम नजीमाबाद किच्छा को लंबाखेड़ा मोड़ से गिरफ्रतार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि इस गैंग में बनभूलपुरा थाने में पुलिस कर्मी सुरेंद्र सिंह पुत्रा प्रीतम सिंह निवासी बिन्दुखेड़ा और विकास उर्फ लियाकत भी शामिल हैं। घटना के बाद से ही दोनों फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। बताया जा रहा है सुरेंद्र सिंह 2007 में पुलिस में भर्ती हुआ था। वह कुछ दिन से छुट्टðी पर चल रहा था। पुलिस के अनुसार अभियुक्तो 1 विरेन्द्र पुत्रा जीत सिह निवासी ग्राम बिन्दुखेडा थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिहनगर उम्र 32 वर्ष 2-जीशान अहमद पुत्रा शमीम अहमद निवासी ग्राम इटारी थाना तालगांव सीतापुर उ0प्रदेश उम्र 20 वर्ष 3-छिन्दर पुत्रा भजन सिह निवासी ग्राम धौरा ढाम नजीमाबाद थाना किच्छा जिला ऊधमसिह नगर उम्र 34 वर्ष को लम्बाखेडा मोड काशीपुर रोड रुद्रपुर से गिरफ्रतार किया गया। अभियुक्तों ो के कब्जे से मुकदमावाला से सम्बन्धित कुल 1,50,000 रुपये व घटना से सम्बन्धित 03 अदद मोबाईल फोन बरामद किये गये। अभियुक्तों ो से घटना के सम्बन्ध मे पूछने पर बताया हम तीनो जीशान अहमद, छिन्दर, वीरेन्द्र, ने अपने अन्य साथी लियाकत उर्फ पिन्टु निवासी ढोरा डाम किच्छा थाना किच्छा जिला ऊधमसिहनगर व सुरेन्द्र पुत्रा प्रीतम सिह निवासी ग्राम बिन्दुखेडा थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर के साथ मिलकर एक प्लान बनाया की हम लोग लोगो को दोगुना रुपया देने का लालच देकर बुलायेगे जब लोग रुपया दोगुना करने के लिये हमे देगे तो हम लोग पैसा छीन कर भाग जायेगे व जो भी पैसा मिलेगा काम के हिसाब से आपस मे बाँट लेगे दिनांक 08-12-2023 को जीशान ग्राहक लेकर सीतापुर से आया था वह पप्पू ढाबे काशीपुर रोड पर व एक इन्द्रसेन व हन्जला व दो अन्य साथियो को लेकर आया था। जिनका नाम हमे पता नही है। इन लोगो ने हमे 200000 रुपये दिये थे। हमने दोगुने का लालच देकर वही कुछ दूरी पर रुपयो को बैग छीन लिया जिसमे 500 के 400 नोट कुल 2,00000 रुपये थे जिसे हमने आपस में बांट लिया था हम तीनो को 50-50 हजार रुपये मिले व 50 हजार रुपये व बैग लियाकत व सुरेन्द्र के पास है वह स्कूटी लेकर रात को ही चला गया था। कहां गये इसकी जानकारी हमे नहीं है। घटना से सम्बन्धित अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।