चंडीगढ से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में दो शूटर्स गिरफ्तार

0

जयपुर(उद ब्यूरो)। राजस्थान का बहुचर्चित सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस और राजस्थान पुलिस ने मिलकर बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनो हत्यारों को चंडीगढ से गिरफ्तार कर लिया है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मामले में पुलिस ने फरार दोनों शूटर्स को पकड़ने में सफलता हासिल की है. राजस्थान और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों शूटर्स नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को चंडीगढ़ से धर दबोचा है। दोनों आरोपियों को चंडीगढ़ से जयपुर लाकर पूछताछ की जाएगी। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन और जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के निर्देशन पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस रविवार को पूरा मामले का खुलासा कर सकती है। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी को बड़ी सफलता मिली है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले शूटर्स नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को राउंडअप करने के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया था।वहीं, एनआईए मिलिट्री इंटेलिजेंस और दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीमें भी आरोपियों की तलाश कर रही थीं। दोनों आरोपियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। इससे पहले शनिवार को पुलिस ने दोनों शूटर्स का सहयोग करने वाले महेंद्रगढ़ हरियाणा निवासी आरोपी रामवीर जाट को गिरफ्तार किया था। आरोपी रामवीर शूटर नितिन फौजी का खास दोस्त है। रामवीर ने जयपुर में दोनों शूटर्स को सहयोग किया था। हत्या के बाद दोनों आरोपियों को मोटरसाइकिल से बस में बिठाकर भगाया था। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दो शूटर्स नितिन फौजी और रोहित राठौड़ ने श्याम नगर इलाके में अंधाधुंध फायरिंग करके हत्या की थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी रामवीर की ओर से शूटर नितिन फौजी को जयपुर में पूरी व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई थी। आरोपी रामवीर शूटर नितिन फौजी का घनिष्ठ दोस्त है। रामवीर सिंह जाट और नितिन फौजी के गांव आसपास हैं। रामवीर ने नितिन फौजी की जयपुर में होटल और अपने परिचित के फ्लैट पर रुकवाने की व्यवस्था की थी। वारदात के बाद अजमेर रोड से नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को मोटरसाइकिल पर लेकर बगरू टोल प्लाजा से आगे नागौर डिपो की राजस्थान रोडवेज बस में बिठाकर फरार करवाया था। राजधानी जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में 5 दिसंबर मंगलवार दोपहर को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को चार गोली मारी गई। जिसके बाद परिजन गोगामेड़ी को मानसरोवर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। दूसरे युवक नवीन सिंह की भी गोली लगने से मौत हो गई थी। वहीं, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का प्राइवेट सुरक्षा कर्मी अजीत सिंह गंभीर घायल हो गया था। वारदात के बाद बदमाश एक स्कूटी पर फायरिंग कर स्कूटी लूटकर फरार हो गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.