मोदी ने अपने सम्बोधन में व्यक्त की भावना: देवभूमि का आशीर्वाद लिए मैं चलता जाता हूँ..वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने का आहवान
हाउस ऑफ हिमालयाज की लॉंचिंग,उत्तराखण्ड नया वेडिंग डेस्टिनेशन बनकर उभरेगा
देहरादून। राज्य के सभी उत्पादों को अब एक नाम से पहचाना जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान रिमोर्ट का बटन दबाकर हाउस ऑफ हिमालयाज की लांचिंग की। अभी तक हिमाद्री, हिलांस, ग्राम्यश्री जैसे तमाम उत्पाद अलग-अलग नाम से बाजार में जाते हैं, लेकिन अब सभी हाउस ऑफ हिमालयाज के नाम से पहचाने जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोधन में उत्तराखण्ड को वैडिंग डेस्टिनेशन बनाने का भी आवाहन किया। उन्होंने विदेशों में जाकर शादी करने वालों पर तंज कसते हुए कहा कि कम से कम अगर उत्तराखण्ड में निवेश नहीं कर सकें तो कम से कम आने वाले पांच साल में अपने परिवार की एक डेस्टिनेशन शादी उत्तराखण्ड में करें। अगर एक साल में पांच हजार शादियां भी यहां हुई तो उत्तराखण्ड नया वेडिंग डेस्टिनेशन बनकर उभरेगा।
मैं तुमको शीश नवाता हूं…….
देहरादून। प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में एक कविता के माध्यम से उत्तराखण्ड के लिए अपनी भावना व्यक्त की। उन्होंने कहा मैने उत्तराखंड की भावनाओं और संभावनाओं की निकट से देखा है। उन्होंने कविता- जहां अंजुली में गंगाजल हो, जहां हर एक मन बस निश्चल हो, जहां नारी में सच्चा बल हो उस देवभूमि का आशीर्वाद लिए मैं चलता जाता हूँ..है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा मैं तुमको शीश नवाता हूं..के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।
सिलक्यारा के सफल ऑपरेशन को सराहा
देहरादून। उत्तराखंड के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलक्यारा के सफल आपरेशन को भी सराहा। मोदी ने कहा हाल ही में सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सफलतापूर्वक बचाया गया था। मैं राज्य सरकार और प्रशासन को उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए बधाई देता हूं।