मुख्यमंत्री धामी ने किया अतिथियों व उद्यमियों का स्वागत: प्रधानमंत्री मोदी के आदर्शों पर चलकर कर रहे हैं उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का प्रयास

0

लक्ष्य से अधिक निवेश, लाखों रोजगार होंगे सृजितः धामी
देहरादून। सम्मेलन में मुख्यमंत्री धामी ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी, राज्यपाल समेत अन्य अतिथियों व उद्यमियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देश की अनेक विभूतियों ने दिशा दिखाने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, हमने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों के साथ 2.5 लाख करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा था। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हम अपने लक्ष्य से अधिक निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। राज्य में विभिन्न सेक्टर में निवेश के लिए अभी तक तीन लाख करोड़ रुपये समझौता ज्ञापन (एमओयू) हो चुके हैं। इनमें से 44 करोड़ रुपये का निवेश ग्राउंडिंग के लिए तैयार है। इससे लाखों रोजगारों का सृजन होगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा आर्थिकी व पारिस्थितिकी में समन्वय के साथ राज्य को अग्रणी राज्य बनाना है। हर दो साल में ऐसे सम्मेलन करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत ही नही बल्कि विश्व के अन्य देश भी प्रधानमंत्री मोदी की सोच और उनके विचारों का अनुसरण करते हैं। हम भी प्रधानमंत्री मोदी के आदर्शों पर चलकर उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं। राज्य का समुचित विकास करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। जिस तरह से पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात का विकास किया उसी तरह उत्तराखण्ड को भी विकास के पथ पर आगे ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। हमारा राज्य एक शानदार होस्ट है हम प्रति वर्ष करोड़ों पर्यटकों का हम स्वागत करते हैं। हमारे राज्य की कानून व्यवस्था उच्च कोटि की हैं। एक निवेशक को जो माहौल चाहिए वह इनवेस्टमेंट के सभी मापदण्डों का पूरा करता है। शीघ्र ही उत्तराखण्ड में गुजरात की तर्ज पर कन्वेंशन सेंटर की स्थापना करेंगे। निवेशकों को विश्वास दिलाते हैं कि उत्तराखण्ड में निवेश करने पर किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कुछ ही वर्षों में उत्तराखण्ड ने एक अलग पहचान कायम की हैं जो आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के जो सपने हमने देखे थे वो साकार हो रहे हैं। हम प्रदेश को आईटी का हब बनाना चाहते हैं। जो उत्तराखण्ड में विश्व स्तरीय संस्थान हैं उनसे निकलने वाली युवा पीढ़ी को हम यही पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहे हैं। उत्तराखण्ड संभावनाओं से भरा हुआ राज्य है। हम अपने संकल्पों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.