प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन में निवेशकों को दिया बड़ा संदेश : मैं गारंटी देता हूं..जिसमें दम हो, मैदान में आ जाएं.. फायदा उठा लें।

0

देहरादून (उद संवाददाता)।वन अनुसंधान संस्थान में उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधिवत शुभारम्भ किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और धामी कैबिनेट के मंत्री मौजूद रहे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का सम्मेलन स्थल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री ने सम्मेलन स्थल पर लगे स्टाल का निरीक्षण किया। सम्मेलन के शुभारम्भ के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। सबसे पहले कलाकारों ने पारंपरिक स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री पहाड़ी टोपी और वास्केट में खास अंदाज में नजर आए।प्रधानमंत्री मोदी ने शिखर सम्मेलन के मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों को भरोसा दिलाता हूं कि मेरे तीसरे कार्यकाल में देश, दुनिया के टॉप 3 इकॉनमी में आकर रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से कहा कि जिसमें दम हो, मैदान में आ जाएं, फायदा उठा लें। मैं गारंटी देता हूं कि जो बातें हम बताते हैं उन्हें पूरा कराने के लिए हम खड़े भी रहते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन के एक पहलू को बनाने में इस धरती का बड़ा योगदान है। कहा कि अगर उसे कुछ लौटाने का अवसर मिलता है तो उसका आनंद भी कुछ और होता है। आइये इस पवित्र धरती में चल पड़िए। आपके काम में कभी कोई बाधा नहीं आएगी। हमारा देश नई ऊर्जा के साथ खड़ा हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा निवेशक सम्मेलन में पहुंचे उद्योगपतियों ने कहा कि आप सभी बिजनेस की दुनिया के दिग्गज हैं। आप अपने काम का विश्लेषण करते हैं। आप सभी चुनौती का आकलन करके रणनीति बनाते हैं। हमें चारों तरफ आकांक्षा, आशा, आत्मविश्वास दिखेगा। कहा कि हाल के विधानसभा चुनाव में हमने देखा है। उत्तराखंड के लोगों ने पहले ही स्थिर और मजबूत सरकार बनाके दिखाई है। जनता ने सरकार के ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर वोट दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का निर्माण हर देशवासी की जिम्मेदारी है। कोरोना महासंकट के बावजूद हम तेजी से आगे बढ़े हैं। हमने अपनी नीतियों और सामर्थ्य पर भरोसा किया। भारत की मजबूती का फायदा उत्तराखंड समेत देश के हर राज्य को हो रहा है। कहा कि उत्तराखंड इसलिए भी विशेष है क्योंकि यहां डबल इंजन सरकार है। डबल प्रयास चारों तरफ दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी को भी उत्तराखंड की विकास यात्रा से जुड़ने का बड़ा अवसर मिल रहा है। बीते दिनों टनल से सुरक्षित निकालने के सफल अभियान पर आप सभी का अभिनंदन करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सामर्थ्य से भरी है देवभूमि है। निवेशकों के लिए बहुत सारे द्वार खोलने जा रही है। आज भारत विकास भी और विरासत भी के जिस मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है। उत्तराखण्ड उसका प्रखर उदाहरण है। उत्तराखण्ड इसलिए भी विशेष है क्यों कि यहां डबल इंजन की सरकार है। डबल इंजन का विकास चारों ओर दिख रहा है। यहां की सरकार जमीनी सच्चाई को देखते हुए तेजी से काम कर रही है। उत्तराखण्ड में सरकार गांव की सड़कें हो या चारधाम की मार्ग हों इन पर अभूतपूर्व तेजी से काम कर रही है। आज दुनिया भारत को जिस उम्मीद से देख रही है आज हर भारतीय इसे एक दायित्व के रूप में ले रहा है। हर इनवेस्टर के लिए उत्तराखण्ड में संभावनायें हैं। आने वाले दिनों में उत्तराखण्ड टूरिज्म का एक सशक्त ब्राण्ड बनकर उभरने वाला है। इस अवसर पर स्वामी राम देव, चिदांनंद जी महाराज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, सांसद अजय टम्टा,प्रणव अडानी, कल्याण चक्रवर्ती तमाम बड़े उद्योगपति, मंत्री सांसद विधायक मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.