उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारियां पूरीः सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ होगा पीएम मोदी का स्वागत

0

देश और दुनिया के कई प्रमुख उद्यमी शामिल होंगे,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
देहरादून(उद संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ दिसंबर को वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वह सम्मेलन में करीब ढाई से तीन घंटे देश और दुनिया के उद्योगपतियों के साथ रहेंगे। निवेशक सम्मेलन के पहले दिन चार प्रमुख सत्र होंगे। उद्घाटन सत्र के दौरान देश के छह प्रमुख उद्योगपतियों का भी संबोधन होगा, जो उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं के बारे में अपना विजन रखेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी का 10 बजकर 20 मिनट पर भारतीय सैन्य अकादमी के हेलीपैड पर आगमन होगा। वहां मुख्यमंत्री और राज्यपाल उनका स्वागत करेंगे। वहां से करीब तीन किमी की दूरी पर स्थित मुख्य आयोजन स्थल वन अनुसंधान संस्थान के बीच करीब एक किमी की दूरी तक मानव श्रृंखला के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच पीएम का स्वागत होगा। पीएम साढ़े दस बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। सीएम धामी का संबोधन होगा। इसके बाद 11 बजकर 34 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन होगा।12.30 एक बजे के बीच पीएम लाउंज से आईएमए हेलीपैड के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं के बारे में देश के चोटी के उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी, बाबा रामदेव, सज्जन जिंदल, संजीव पुरी, बनमाली अग्रवाल और चरनजीत बैनर्जी अपना विजन रखेंगे। पहले दिन उद्योग और ऑटो फार्मा, शिक्षा, स्वास्थ्य और रियल एस्टेट सेक्टर पर आधारित चार सत्र होंगे। इन सत्रों में केंद्रीय मंत्री और देश और दुनिया के कई प्रमुख उद्यमी शामिल होंगे। कई देशों के राजदूत भी इन सत्रों में अपनी बात रखेंगे। सम्मेलन के दूसरे कुल आठ सत्र होंगे। इनमें पर्यटन व नागरिक उîóयन, अवस्थापना, फॉरेस्ट और एलाइड सेक्टर, पार्टनर कंट्री, इंडस्ट्री और स्टार्ट अप, आयुष और वेलनेस, बागवानी और पुष्प उत्पादन, पार्टनर कंट्री सत्र होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8-9 दिसम्बर को एफआरआई, देहरादून में आयोजित होने वाले डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर आज कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए बनाए गए मीडिया सेंटर का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन की सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों और सौन्दर्यीकरण के कार्य भी तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए ऐतिहासिक समिट है। अभी तक ढ़ाई लाख करोड़ रुपये से अधिक के करार हो चुके हैं।उन्होंने कहा कि निवेश करारों की ग्राउडिंग के लिए तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निवेश आने से स्थानीय लोगों के रोजगार में तेजी से वृ(ि होगी। राज्य में ऐसे करारों को शीर्ष प्राथमिकता दी जा रही है, जिनसे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़े। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, कार्यवाहक डीजीपी श्री अभिनव कुमार, सचिव श्री शैलेश बगोली, सचिव एवं गढ़वाल कमिश्नर श्री विनय शंकर पाण्डेय, सचिव श्री विनोद कुमार सुमन, एडीजी श्री ए.पी अंशुमन उपस्थित रहे। इसके साथ ही जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका,महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी, महानिदेशक उद्योग श्री रोहित मीणा,एसएसपी देहरादून श्री अजय कुमार एवं आयोजन के कार्यों में लगे अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

सम्मेलन में देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के लिए उत्तराखंडी व्यंजनों को किया मेन्यू में शामिल
देहरादून। उत्तराखंड में पहली बार आयोजित हो रहे वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए राज्य की धामी सरकार ने व्यापक व्यवस्थाओं की रूपरेखा बनायी है। जहां एक ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निवेश के लिए देश से लेकर विदेशी निवेशकों को राज्य में आमंत्रित कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके स्वागत और आतिथ्य के लिए भी भव्य तैयारियां की जा रही है। वैश्विक निवेशक सम्मेलन में उत्तराखंडी व्यंजनों की खुशबू भी खूब बिखरेगी। सम्मेलन के फूड कोर्ट का जिम्मा ताज ग्रुप को सौंपा गया है और उसने मेन्यू को अंतिम रूप दे दिया है। सम्मेलन में देश-विदेश से आने वाले मेहमान उत्तराखंडी कढ़ी, पहाड़ी पालक की काफली, गहथ की दाल, झंगोरे की खीर, सिंगोरी, बाल मिठाई, कुमाऊंनी खट्टðा-मीठा कद्दू जैसे तमाम व्यंजनों का स्वाद चखेंगे। इसके साथ ही सम्मेलन के दौरान परोसे जाने वाले भोजन में मिलेट, यानी मोटा अनाज के व्यंजनों पर अधिक जोर दिया गया है। वैश्विक निवेशक सम्मेलन उत्तराखंड के व्यंजनों की ब्रांडिंग में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है। यहां के पारंपरिक व्यंजनों को आधुनिकता का समावेश करते हुए सम्मेलन के दौरान मेहमानों को परोसा जाएगा। सरकार की इस पहल से यहां के व्यंजनों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी। यही नहीं, मिलेट, यानी मोटे अनाज के व्यंजनों को भी मेन्यू में शामिल किया गया है। मेहमान बाजरे की रोटी व खिचड़ी, पहाड़ी तड़के वाली दाल, पहाड़ी पालक की काफली का स्वाद लेंगे। मीठे में मंडुवे व अखरोट का हलवा, झंगोरे की खीर जैसे व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे।
इंवेस्टर्स समिट के आयोजन को लेकर पुलिस ने किये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 600 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे
राजधानी देहरादून में आगामी आठ और नौ दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। समिट को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर हमने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं।उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि सीएम धामी ने राज्य के औद्योगिक विकास के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया है। इसके लिए कई महीनों से व्यापक तैयारियां चल रही थीं। अंतिम कार्यक्रम आठ और नौ दिसंबर को देहरादून में होगा। जिसमें देश-दुनिया से बड़ी संख्या में उद्योगपति आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी खुद समिट के उद्घाटन के लिए देहरादून आएंगे। जबकि समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में पहुंचेंगे। डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा ‘हमने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। उनकी सुरक्षा के लिए लगभग 600 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। हमने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ भी बैठकें की हैं’। डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि मुझे विश्वास है कि उत्तराखंड पुलिस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की परिकल्पना के अनुसार इस शिखर सम्मेलन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.