कल किसानों के साथ उपवास पर बैठेंगे पूर्व सीएम हरदाः हरिद्वार में आपदा में धान, गन्ना और चरी को हुआ भारी नुकसान

0

देहरादून(उद संवाददाता)। हरिद्वार जनपद के आपदा प्रभावित किसानों को राहत दिलाने की मांग को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सात दिसम्बरको देहरादून में मौन उपवास पर बैठने का ऐलान किया है। पूर्व सीएम हरीश रावन ने जानकारी साझा करते हुए एक पोस्ट में बताया है कि किसान अपमानित महसूस कर रहा है कि दैवीय आपदा में धान, गन्ना और चरी को हुये भारी नुकसान के बावजूद सरकार ने केवल 1100 रूपया बीघा, वो भी कुछ ही किसानों को आर्थिक मदद दी है। तब से निरंतर किसान इस राशि को बढ़ाने के लिए संघर्षरत हैं और यह राशि बढ़ाई जानी चाहिये। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चीनी के दामों को देखते हुये गन्ने का खरीद मूल्य सवा चार सौ रुपया प्रति कुंतल से ऊपर होना चाहिए। इकबालपुर चीनी मिल के किसानों का आज भी चीनी मिल पर सौ करोड़ रुपये के लगभग बकाया है, उसका भुगतान बार-बार आवाज उठाने के बावजूद भी सरकार ने प्रारंभ नहीं किया है। इधर खाद नहीं मिल रही है और भी बहुत सारी कठिनाइयां किसानों को उठानी पड़ रही हैं। हमने किसान सम्मान यात्रा निकाली थी और यह कहा था कि लक्सर, भगवानपुर, डोईवाला, छिद्दरवाला में भी इसी तरीके की किसान सम्मान यात्राएं निकाली जाएंगी, दुर्भाग्य से 24 अक्टूबर को मैं दुर्घटनाग्रस्त हो गया और अब भी बहुत संघर्ष करने की स्थिति में नहीं हूं। लेकिन किसानों की उपेक्षा न हो सरकार के दरवाजे खट-खटाये जाएं, मैं पहले भी एक घंटे का मौन उपवास अपने आवास पर रख चुका हूं। अब मैंने तय किया है कि दिनांक-7 दिसंबर, 2023 को गांधी पार्क देहरादून में प्रातः 11 बजे से हम एक दिन का उपवास रखेंगे जिसमें 1 घंटे का मौन व्रत होगा और गांधी जी के भजन, रघुपति राघव राजा राम के साथ उपवास की समाप्ति होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.