ब्रिटानिया के ठेका मजदूरों का हुआ समझौता
रुद्रपुर (उद संवाददाता)। पंतनगर ब्रिटानिया कंपनी के ठेके मजदूरों का प्रबंधन व ठेकेदार से समझौता हो गया है। 5 दिनों से सैकड़ो के संख्या में महिलाएं और पुरुष धरने में बैठे थे । 5 दिन के मजदूरों के कड़े संघर्ष के बाद मजदूरों की जीत सुनिश्चित हुई। कंपनी में हुई वार्ता में सुब्रत विश्वास के नेतृत्व में कंपनी ठेकेदार सतीश गुप्ता द्वारा मजदूरों की अधिकतर मांगों को मान लिया गया। सुब्रत विश्वास ने बताया कि समझौते के तहत पूरी डड्ढूटी देने का प्रावधान, रात्रि डड्ढूटी में किसी को बाहर नहीं निकाला जाएगा और सभी को नौकरी में लिया जाएगा। किसी का गेट बंद नहीं किया जाएगा, सैलरी स्लिप मिलेगी और जो सरकार द्वारा निश्चित की गई सैलरी है वहां सबको दी जाएगी। सुविधा भी आश्वासन मिलने के बाद ब्रिटानिया कंपनी के ठेकेदार मजदूरों ने अपना धरना तोड़ा और लिखित रूप में समझौता हुआ। समझोता मीटिंग में मजदूर नेता सुब्रत कुमार विश्वास, सिडकुल इंचार्ज प्रदीप कुमार, ठेकेदार मजदूर से शबाना, करमजीत, सूरज और मन्नू ब्रिटानिया कंपनी ठेकेदार सतीश गुप्ता आदि उपस्थित रहे। सभी वर्कों ने सुबह से डड्ढूटी ज्वाइन करने का निर्णय लिया। वार्ता में इंकलाबी मजदूर केंद्र के सलाहकार दिनेश भट्ट और उनके सहयोगियों का भी योगदान रहा।