भाजपा को मिला जनता और धार्मिक स्थलों का आशीर्वाद : महेंद्र भट्ट

0

तीन राज्यों में प्रचंड जीत पर उत्तराखंड के भाजपा नेताओं ने मनाया जश्न, देहरादून आगमन पर पीएम मोदी का होगा भव्य स्वागत
देहरादून(उद संवाददाता)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि तीन राज्यों की जीत प्रधानमंत्री मोदी के विकास के मंत्र और जनता के विश्वास की जीत है। जनता ने जातिवाद की राजनीति को नकारकर विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान किया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में पार्टी के बढ़े मत प्रतिशत से साफ हो गया है कि दक्षिण भारत में भी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक कमल खिलाने की शुरुआत हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राज्य से विशेष लगाव है और यहां के धार्मिक स्थलों में आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। जनता का आशीर्वाद भी भाजपा के साथ है। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में जीत के बाद प्रधानमंत्री पहली बार आठ दिसंबर को वैश्विक निवेशक सम्मेलन में उत्तराखंड आ रहे हैं। पार्टी उनका भव्य स्वागत करेगी। तीन राज्यों में मिली जीत की खुशी में प्रदेश भाजपा कार्यालय में जश्न मनाया गया। इस दौरान ढोल-नगाड़ों की थाप पर पार्टी कार्यकर्ता जमकर थिरके। साथ ही एक-दूसरे को मिष्ठान वितरित कर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भट्ट के अलावा राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजानदास, उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर, पूर्व महापौर सुनील उनियाल गामा, दायित्वधारी ज्योति प्रसाद गैरोला, भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, मुकेश कोली, आदित्य चौहान, विनोद सुयाल, राजेंद्र नेगी, संजीव वर्मा, सुनीता विद्यार्थी समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए । पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा, सीएम के रूप में धामी अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। करीब ढाई साल के अपने कार्यकाल में उन्होंने जनहित में नकल विरोधी कानून, सख्त धर्मांतरण कानून जैसे कई साहसिक- ऐतिहासिक फैसले लिए। इसके अलावा जमीन जेहाद के खिलाफ चलाया गया उनका बुलडोजर अभियान देशभर में चर्चा का विषय बना। प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर उनके द्वारा की गई ठोस पहल को भी समूचे देश में सराहा गया है। हरिद्वार सांसद और पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने तीन राज्यों में भाजपा की जीत को सुखद बताते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा, विकास का विजन और कार्यकर्ताओं की एकजुटता का परिणाम करार दिया। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ की जीत भारतीय राजनीति के लिए बड़ा संदेश है। यह संदेश साफ है कि देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के उत्थान और उसे सर्वाेच्च राष्ट्र बनाने के संकल्पों व कार्ययोजनाओं के साथ खड़ी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.