केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट की बेटी के विवाह समारोह में पहुंचे हजारों वीआईपी मेहमान
हल्द्वानी में महिला संगीत और रूद्रपुर में आयोजित हुआ विवाह समारोह, 25 हजार से अधिक लोग बने साक्षी
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट की पुत्री के विवाह समारोह में पूरे संसदीय क्षेत्र से जहां हजारों लोगों ने पहुंचकर आशीर्वाद दिया वहीं केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंहए पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारीए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई वीवीआईपी मेहमानों ने भी पहुंचकर अपना आशीर्वाद दिया। केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट की पुत्री सुनीति का विवाह हल्द्वानी के ग्राम फुटकुआ निवासी मीरा जोशी एवं सुरेश चन्द्र जोशी के सुपुत्र मयंक के साथ तय हुआ था। पिछले करीब एक माह से इस विवाह समारोह की तैयारी शुरू हो गयी थी। विवाह समारोह के तहत महिला संगीत और प्रीतिभोज का कार्यक्रम रविवार को प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचैड़ हल्द्वानी के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के लिए 25 हजार से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया था।
विवाह समारोह में केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंहए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम वीआईपी मेहमानों ने पहुंचकर अजय भट्ट की पुत्री को आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक लोगों ने पहुंचकर सुनीति को अपना आर्शीवाद दिया। विवाह समारोह का आयोजन अगले दिन रूद्रपुर के आर्क होटल में किया गया। यहां भी पांच हजार से अधिक लोग विवाह के साक्षी बने। यहां भव्य समारोह में कुमांऊनी रीति रिवाज के साथ मयंक और सुनीति परिणय बंधन में बंध् गये। विवाह की सभी रस्में कुमांऊनी रीति रिवाज के साथ पूरी की गयी। विवाह समारोह तमाम वीआईपी मेहमानों ने वर वधू को आशीर्वाद देकर सुखमय दामपत्य जीवन की कामना की। इस दौरान अजय भट्ट और उनकी पत्नी पुष्पा भट्ट सहित परिवार के सदस्य राम दत्त भट्ट, अलका भट्ट, गिरीश भट्ट, रजनी भट्ट, निर्मल भट्ट, युगल किशोर भट्ट, हेम चन्द्र भट्ट, दिग्विजय भट्ट, मेध डिमरी, सौरभ डिमरी,पत्रकार प्रेस परिषद के जिलाध्यक्ष अशोक गुलाटी आदि ने बारात में पहुंचे अतिथियों एवं बारातियों का स्वागत सत्कार किया। वैवाहिक कार्यक्रम में विभिन्न धर्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से जुड़े हजारों लोगों और संत समाज से पीठाधीश्वर,साधु-सन्तों ने पहुंचकर वर वधु को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रशासनिक और पुलिस महकमे से जुड़े सैकड़ो आईएएस, पीसीएस एवं आईपीएस अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
हल्द्वानी और रुद्रपुर मेँ आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचने वालों में मुख्य रूप से भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश,केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह,केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी,पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, वनवासी कल्याण आश्रम के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डाल चन्द्र, हंस फाउंडेशन से मंगला माता जी,राज्य सभा सांसद नरेश बंसल,विधायक मदन कौशिक, मुन्ना सिंह चौहान,बीच प्रमाणीकरण संस्था के चेयरमैन बलराज पासी,विधायक अरविंद पाण्डेय, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधयक बंधीधर भगत, विधायक शिव अरोरा, जिलाधिकारी उदय राज सिंह, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एमएनए नरेश चन्द्र दुर्गापाल, मेयर रामपाल,काशीपुर की मेयर उषा चौधरी, मेयर अनीता ममगई, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला,
पूर्व विधायक संजीव आर्य,पूर्व विधायक सुरेश राठौर, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, पूर्व विधायक प्रेमसिंह राणा, वरिष्ठ समाजसेवी जसविंदर सिंह खरबंदा, हरजिंदर सिंह हरजी,हरीश मुंजाल, स्वामी शिवानंद जी महाराज, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा,हेमंत दिवेदी, सह प्रांत प्रचारक नरेन्द्र कुमार,वेद ठुकराल, विनय बत्रा, संजय ठुकराल, दिवाकर पांडे, भारत भूषण चुघ, प्रमोद गोल्डी, विपिन जल्होत्रा, घनश्याम श्यामपुरिया, राजीव चौधरी, अनिल चैहान, राकेश सिंह, सुनील ठुकराल, राजन राठौर आदि सहित बड़ी संख्या में मेहमान मौजूद रहे। कार्यक्रम में देहरादून, हरिद्वार, रानीखेत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, दिल्ली सहित कई स्थानों से मेहमान पहुंचे थे। हल्द्वानी एवं रुद्रपुर स्थित आर्क होटल में वैवाहिक कार्यक्रम के डेकोरेशन की व्यवस्था विदिंग आर्ट रुद्रपुर व केटेरर्स की व्यवस्था अन्नपूर्णा कैटरर्स द्वारा की गई थी।
सादगी से जीता मेहमानों का दिल
रूद्रपुर। सरल और सहज स्वभाव के लिए अपनी अलग पहचान रखने वाले केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट अपनी पुत्री के विवाह समारोह के दौरान पूरी सादगी और शालीनता के साथ मेहमानों से मिले। उन्होंने वीआईपी मेहमानों के साथ साथ अपने रिश्तेदारों एवं अन्य मेहमानों के साथ भी पूरी आत्मीयता के साथ स्वागत किया और विवाह समारोह में पहुंचने के लिए आभार व्यक्त किया।
केन्द्रीय मंत्री भट्ट ने अपनी पुत्री के विवाह समारोह में पूरे लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के नेताओं के साथ साथ तमाम वीआईपी मेहमानों को भी आमंत्रित किया था। अजय भट्ट की साफ सुथरी छवि और उनके सरल व्यवहार के चलते ही उनके आमंत्रण पर रूद्रपुर और हल्द्वानी दोनों कार्यक्रमों में करीब 25 हजार से अधिक लोगों ने पहुंचकर विवाह समारोह की शोभा बढ़ाई। इतनी भारी भीड़ के लिए पार्किंग से लेकर भोजन आदि की सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहीं। दोनों जगह कार्यक्रम पूरी तरह से व्यवस्थित नजर आया। केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट दोनों ही जगह मेहमानों के साथ साथ व्यवस्थाओं पर भी नजर बनाए हुए थे। वह हर मेहमान का आभार व्यक्त करने के साथ साथ भोजन के लिए भी पूछते नजर आये। उनकी इस सादगी की हर कोई सराहना करता नजर आया।