सिलक्यारा पहुंचे पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने सुरंग में फंसे श्रमिकों से बात कर पूछा हालचाल
अंतरराष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने कहा: मुझे टीम पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है
उत्तरकाशी। सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए 16 वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला व मुख्य सचिव एसएस संधू सिलक्यारा पहुंच गए हैं। प्रधान मंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा सोमवार को सिलक्यारा पहुंचे। सिलक्यारा पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों से राहत बचाव कार्य की जानकारी ली। इसके साथ ही सुरंग में फंसे श्रमिकों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया। पीके मिश्रा के साथ केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला भी मौजूद हैं। उन्होंने टनल का निरीक्षण कर अधिकारियों से राहत बचाव की जानकारी ली। प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने सुरंग में फंसे श्रमिकों से बात कर उनका हौसला बढ़ाते हुए उनका हाल जाना। पीके मिश्रा ने सभी श्रमिकों को आश्वस्त किया कि सभी लोगों को जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा। रेस्क्यू अभियान तेज गति से चल रहा है। अंतरराष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि हम प्रगति कर रहे हैं। हम जो प्रगति कर रहे हैं उससे मुझे टीम पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मैन्युअल ड्रिलिंग अभी शुरू नहीं हुई है जैसे ही इसे शुरू किया जाएगा, हम जल्दी कामयाबी की ओर बढ़ेंगे। क्षतिग्रस्त पाइप को हटाने पर पूर्व इंजीनियर-इन-चीफ और बीआरओ के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह (रिटायर्ड) ने कहा कि मौजूदा स्थिति में जो ऑगर मशीन फंसी थी, उसे हटा दिया गया है। माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने बताया कि ऑगर मशीन का सारा मलबा हटा दिया गया। सुरंग के ऊपर वर्टिकल ड्रिल 36 मीटर तक की जा चुकी है।
पुजारी दिनेश प्रसाद ने कहा कि प्रार्थना है कि वे श्रमिक जल्द बाहर आएं। फंसे हुए श्रमिकों के सुरक्षित बचाव के लिए प्रार्थना की जा रही है। आज हमने यहां हवन पूजा का आयोजन किया है। हम अपने ‘इष्ट देवता’ की पूजा करेंगे।