बड़ा खुलासा : बिना सड़क बनाये ही कर दिया करोड़ों का भुगतान

सिडकुल की एमडी ने भी माना हुआ है गोलमाल

0

रुद्रपुर। एनएच भूमि मुआवजा घोटाला और टीडीसी बीज घोटाले की जांच पूरी भी नहीं हुई थी कि अब जिले में एक और घोटाला खुलता नजर आ रहा है। मामला सिडकुल से जुड़ा है। यहां उत्तर प्रदेश निर्माण निगम और वुडहिल की सांठ गांठ से सड़क बनाने के नाम पर करोड़ों के सरकारी धन की बंदरबांट का मामला सामने आया है। आलम यह है कि एक सड़क का दो-दो बार भुगतान कर दिया गया जबकि दूसरी सड़क को बिना बनाये ही करोड़ों की धनराशि भुगतान कर दी गयी लेकिन अभी तक इस सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। यह मामला बीते दिनों विधायक राजकुमार ठुकराल ने मुख्यमंत्री के समक्ष जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान भी उठाया। मामला सीएम के संज्ञान में आया तो बिना निर्माण किये ही करोड़ों का भुगतान होने से सीएम भी सकते में आ गये। मामले में सीएम ने जांच के आदेश भी दे दिये हैं। मामला हाई लेवल तक पहुंचने से अब सम्बंधित अधिकारियों में हड़कम्प मचा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही एनएच घोटाले की तर्ज पर इस घोटाले की जांच भी की जा सकती है। जनपद उधमसिंहनगर में हो रहे घोटाले की श्रृंखला में अब एक और घोटाले की गूंज राजधानी तक पहुंच चुकी है। सिडकुल की ओर से स्वीकृत की गयी सड़कों के निर्माण में घोटाले की शिकायत विधायक राजकुमार ठुकराल ने जब बीते दिनों देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के समक्ष विधानसभा की समीक्षा बैठक में भी की तो सीएम के भी कान खड़े हो गये। विधायक ठुकराल ने बिन्दुऽेड़ा से छतरपुर डाम तक 6वर्ष पूर्व स्वीकृत पौने तीन किमी- मार्ग को बिना बनाये ही 3-93 करोड़ की धनराशि में से 3-43 करोड़ की धनराशि का अग्रिम भुगतान वुडहिल कम्पनी को करने जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि बिना सड़क बने ही कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम ने बिना टेण्डर के ही वुडहिल कंपनी से मिलीभगत कर अग्रिम धनराशि बिना सड़क निर्माण के ही जारी कर दी। इसके अलावा वुडहिल कम्पनी को एक ही मार्ग निर्माण में लोक निर्माण विभाग एवं सिड्कुल से दुबारा भुगतान करने की भी जानकारी दी। विधायक ने सीएम को बताया कि छतरपुर से धर्मपुर, फौजी मटकोटा, भूरारानी से शमशान घाट एलायन्स सिटी वन से एनएच 74 तक के मार्ग की लागत 10-61करोड़ रुपये की लागत आई। इसके अलावा छतरपुर से ओमेक्स कालोनी के पीछे शान्ति विहार कालोनी, सिल्वर ओक, आर-ए- एन स्कूल शारदा कालोनी से एनएच 74 तक के मार्ग को सिड्कुल ने बनाया जिसमें से 1-4 किमी- मार्ग एलायन्स सिटी वन से एनएच 74 तक के मार्ग का डबल भुगतान वुडहिल कम्पनी को कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने मामले की तत्काल जाँच के आदेश दिये जिससे संबंधित अधिकारियों में हड़कम्प मचा है।
सिडकुल की एमडी ने भी माना हुआ है गोलमाल
रूद्रपुर। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा सड़क निर्माण में घोटाले की जांच के आदेश के बाद सिड्कुल की एमडी सौजन्या ने बीती शाम विधायक ठुकराल के साथ मौके पर पहुंचकर सड़क का मुआयना किया एवं पत्रवलियो की जांच भी की। विधायक ठुकराल ने एमडी सौजन्या को बताया कि मौके पर सड़क का कहीं भी निर्माण नहीं किया गया है। उन्होंने एमडी को बताया कि सिडकुल, कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य आरम्भ करने के लिए कई बार आग्रह किया लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में उन्होंने कई बार सिड्कुल कार्यालय में अधिकारियों का घेराव भी किया परन्तु निर्माण कार्य आरम्भ नहीं हुआ। सिड्कुल एमडी सौजन्या ने ठुकराल से कहा कि यह सीधे सीधे भ्रष्टाचार का मामला है इसमें मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार हुआ है तो उसकी जाँच कर मुख्यमंत्री को सौंपी जायेगी। इस दौरान सिडकुल के आरएम कमल कफल्टिया, जगदीश सिंह, कुवर पाल सिंह, हरीश भट्टð, प्रहलाद सिंह, बल्देव सिंह, संजय ठुकराल, अजय नारायण सिंह, हरविन्दर सिंह, ललित सिंह बिष्ट, बन्टी कोली, आनन्द शर्मा, विपिन शर्मा बिट्टðू, सहित ग्रामीण मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.