बिग ब्रेकिंगः इजराईल ने किया युद्ध विराम ऐलान: अमेरिका ने इजराईल और हमास के बीच युद्ध समझौता कराया

0

नई दिल्ली। आखिरकार आतंकवाद और मानवीय संवेदनाओं को लेकर इजराईल की कार्यवाही पर अंतराष्ट्रीय दबाव के बीच हमास और इस्राइल युद्ध में डेढ़ महीने से ज्यादा का वक्त गुजर जाने के बाद दोनों पक्ष युद्ध विराम के लिए राजी हो गए हैं। इसी कड़ी में बुधवार को इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हमास के साथ संघर्ष विराम करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी। 7 अक्तूबर से युद्धरत पक्ष हमास और इस्राइल आखिरकार युद्ध विराम के लिए तैयार हो गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका ने गाजा में पांच दिनों के युद्ध विराम के बदले में दर्जनों बंधकों को रिहा करने के लिए इस्राइल और हमास के बीच एक समझौता कराया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार समझौते के तहत 7 अक्तूबर से गाजा में हमास और अन्य समूहों द्वारा बंधक बनाई गई 50 महिलाओं और बच्चों को रिहा किया जाना है। एक अमेरिकी अधिकारी ने जानकारी दी कि रिहा होने वालों में तीन अमेरिकी नागरिक होंगे, जिनमें चार साल की एक लड़की भी शामिल है। अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि समझौते के तहत पहली रिहाई गुरुवार (23 नवंबर) तक होनी चाहिए। उधर हमास ने दावा किया है कि इस्राइल 150 फलस्तीनी कैदियों को इस्राइली जेलों से रिहा करेगा, जिसमें सभी महिलाएं और बच्चे भी शामिल होंगे। इसके साथ ही वह रोजाना सैकड़ों ट्रकों को मिस्र के साथ लगने वाली राफा सीमा पार करने की अनुमति देगा। इससे गाजा में फलस्तीनियों को मानवीय आपूर्ति प्रदान की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.