नोडल अधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने श्रमिकों के परिजनों को सुरक्षित रेस्क्यू करने का भरोसा दिलाया
उत्तरकाशी/देहरादून(उद संवाददाता)। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा सुरंग में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी देते हुए कहा कि सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने का काम तेजी से चल रहा है। इस दौरान श्रमिकों के परिजनों के आवागमन एवं रहने-खाने का इंतजाम सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों के परिजनों की देखभाल की जिम्मेदारी अधिकारियों को दी गई है। शासन स्तर पर भी वरिष्ठ आईएएस डॉ.नीरज खैरवाल को केंद्रीय संस्थानों, एजेंसियों और विशेषज्ञों की टीम से समन्वय की जिम्मेदारी पहले ही दी जा चुकी है। साथ ही एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी को पहले से ही मौके पर भेजा गया है। इसके अलावा हरिद्वार के एसडीएम मनीष सिंह, डीएसओ हरिद्वार तेजबल सिंह और डीपीएओ रुद्रप्रयाग अखिलेश मिश्रा की तैनाती भी कर दी गयी है। वहीं सिलक्यारा टनल मे रेस्क्यू कार्य तेजी से चल रहा है। दुनियाभर में भूमिगत सुरंग के निर्माण और जोखिम से निपटने की काबलियत रखने वाले अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ प्रो0 अर्नाेल्ड डिक्स ने आज सिलक्यारा पहुंचकर सुरंग के अंदर और बाहर का निरीक्षण कर बचाव कार्य मे जुटी एजेंसियों से बातचीत की है। डिक्स ने भरोसा दिया कि श्रमिकों को जल्द सुरक्षित बचा लिया जाएगा। रेस्क्यू अभियान समन्वय के नोडल अधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल, जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक हेला एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा टनल के अन्दर फंसे श्रमिकों के परिजनों से बातचीत कर श्रमिकों के स्वस्थ होने व सभी को सुरक्षित रेस्क्यू करने का भरोसा दिलाया गया। प्रशासन द्वारा श्रमिकों की कुशलक्षेम जानने आये परिजनों के लिये रहने-खाने की व्यवस्था की गयी, सभी परिजनों को गर्म कपडे भी दिये गये है। एसपी उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि रसद, पानी व ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति की जा रही है। आज रेस्क्यू टीम को टनल के अंदर 6 इंच का लाइफ सपोर्ट पाइप घुसाने मे सफलता मिली है, यह पाईप न सिर्फ श्रमिकों तक सोलिड फूड पहुचाँने मददगार साबित होगा ब्लकि यह बेहतर कम्यूनिकेशन का माध्यम भी बनेगा। श्रमिकों की खुशहाली व रेस्क्यू की सफलता के लिये डीएम एवं एसपी द्वारा बौखनाग देवता की पूजा-अर्चना भी की गयी। उत्तरकाशी पुलिस के पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री अनुज कुमार, सीओ बडकोट श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी एवं सीओ ऑपरेशन श्री प्रशान्त कुमार साईट पर फोर्स मेनेजमेन्ट को देख रहे हैं।