रुद्रपुर के दो युवा उद्यमी लखनऊ में हुए सम्मानित

0

जय गुरुदेव इंडस्ट्रीज के एमडी रोहित और आरएस लॉजिस्टिक्स के एमडी ध्रुव मुन्जाल को मिला सम्मान
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक टीवी न्यूज चौनल द्वारा इंडस्ट्रियल एक्सीलेंस अवार्ड उत्तर प्रदेश 2023 का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें रूद्रपुर की जय गुरुदेव इंडस्ट्री के एमडी रोहित गुंबर को कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए बेस्ट फार्मर इक्यूपमेंट इंडस्ट्रीज अवार्ड से और आरएस लॉजिस्टिक्स के एमडी ध्रुव मुंजाल को विशेष उपलब्धि के लिए कैबिनेट मंत्रियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और मत्स्य पालन मंत्री डॉ संजय निषाद ने किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सैकड़ो लोगों ने प्रतिभाग किया जिसमें उत्तराखंड उत्तर प्रदेश में बड़ी व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर चर्चित उद्योगपती भी शामिल थे। उत्तराखंड के आर एस लॉजिस्टिक्स ग्रुप के एमडी ध्रुव मुंजाल, जय गुरुदेव इंडस्ट्री के एमडी रोहित गुंबर,जेएचईवी मोटर्स के डायरेक्टर तेजू बघेल सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। यहां आपको बता दे कि दोनों युवाओं ने कम समय में अपने-अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दोनों युवा अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं। उत्तराखंड के युवा उद्यमियों को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सम्मानित किये जाने पर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। डॉक्टर संजय निषाद और राकेश सचान ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां को उद्योगपतियों के समक्ष रखा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.