उत्तराखण्ड की बेटियों ने विदेश में जीते पदक
भाजपा नेता चुघ ने दिल्ली एरोड्रम पर खिलाड़ियों का किया जोरदार स्वागत
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ की प्रतिभावान सुपुत्री देहरादून की वैटेज हॉल की छात्रा नव्या चुघ ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड स्कॉलर कप में कॉलेज की अन्य छात्राओं के साथ प्रतिभाग कर चार स्वर्ण पदक तथा चार रजत पदक प्राप्त कर देश एवं परिवार के साथ क्षेत्र का नाम रौशन किया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के पश्चात स्वदेश लौटने पर चुघ परिवार के साथ कॉलेज स्टॉफ ने सभी पदक विजेता खिलाड़ी छात्राओं का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अîóे पर वापस पहुंचने पर बुकेट देकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें मिष्ठान खिलाया। इस प्रतियोगिता में कॉलेज की खिलाड़ी छात्राओं ने कुल 22 स्वर्ण पदक तथा 13 रजत पदक प्राप्त किए। वैंटेज हॉल शिक्षिका समन्वयक श्रीमती रितु शुक्ला ने बताया कि वर्ल्ड स्कॉलर कप दुनिया भर के सभी छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर है। वैंटेज हॉल की 6 छात्राओं ने उनके साथ विश्व स्कॉलर कप के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया था। जो येल विश्वविद्यालय, न्यू हेवन, यूएसए में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में वाद-विवाद, लेखन और प्रश्नोत्तरी शामिल थी। मसूरी में आयोजित क्षेत्रीय राउंड और दोहा, कतर में आयोजित ग्लोबल राउंड में क्वालीफाई करने के बाद छात्राओं ने आखिरकार येल में चैंपियंस टूर्नामेंट में जगह बनाई। प्रतियोगिता में इस बार कुल 2700 विद्वान और 40 देशों ने भाग लिया था। यहां भी सभी लड़कियों ने बेहतरीन काम किया। कुल मिलाकर कालेज की खिलाड़ी छात्राओं को 22 स्वर्ण पदक और 13 रजत पदक मिले। जिसमें नव्या चुघ को 4 स्वर्ण 4 रजत, हिरल जसुजा को 4 स्वर्ण 3 रजत, हरमन बत्रा को 5 स्वर्ण 3 रजत, मान्या भाटिया को 6 स्वर्ण 2 रजत, अरात्रिका घोष को 2 स्वर्ण 3 रजत तथा श्रेया सिकदर को 1 स्वर्ण 1 रजत प्राप्त हुआ। दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अîóे पर पदक विजेता छात्राओं के पहुंचते ही भारत माता की जय व वंदे मातरम के जयघोषों से वातावरण गुंजायमान हो गया। पदक विजेता खिलाड़ी छात्राओं में तीन उत्तराखंड तथा तीन हरियाणा, पश्चिम बंगाल व अंडमान निकोबार की निवासी हैं। स्वागत करने वालों में उत्तराखंड के भारत भूषण चुघ, कनिका चुघ, नमन चुघ, नयन चुघ, पश्चिम बंगाल के अचिंत घोष, रचना घोष, फरीदाबाद हरियाणा के विजय जसूजा रेनू जसूजा, गौरव भाटिया, वंदिता भाटिया, मीनू बत्रा, ”दयेश बत्रा आदि शामिल थे।