बिग ब्रेकिंग: केदारनाथ धाम पहुंचे राहुल गांधी.. तीन दिन तक बाबा केदार की शरण में रहेंगे
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने ट्वीट कर कहा राहुल गांधी को एकांत में पूरी करने दें आध्यात्मिक यात्रा
रूद्रप्रयाग (उद संवाददाता) । रविवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे पर केदारनाथ पहुंच चुके हैं। राहुल गांधी ने बाबा के दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी केदारनाथ में निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे। उत्तराखंड में राहुल गांधी की ये यात्रा निजी व आध्यात्मिक यात्रा मानी जा रही है। इस यात्रा को लेकर को कोई कार्यक्रम भी जारी नहीं किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी तीन दिन तक केदारनाथ में ही प्रवास करेंगे। हालांकि इस बारे में खुलासा नहीं किया गया कि वो केदारनाथ में कहां रूकेंगे। राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने ट्वीट कर कहा है कि राहुल गांधी केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखण्ड आ रहे हैं। ये उनकी निजी आध्यात्मिक यात्रा है। सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि इस निजी यात्रा का सम्मान करते हुए इस यात्रा को एकांत में पूर्ण करने दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी कार्यकर्ता अगली बार उनसे मिल सकते हैं। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में पीएम नरेंद्र मोदी की आध्यात्मिक यात्रा के बाद अब कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी चुनौती पेश कर दी है। राहुल की केदारनाथ यात्रा को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है वहीं प्रदेश के कांग्रेस नेताओ में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है। हांलाकि राहुल गांधी के केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर पूर्व में कोई जानकारी साझा नहीं की गई जबकि अचनाक तीन दिवसीय यात्रा को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों ने राहुल को शुभकामनायें देते हुए उनका स्वागत किया है साथ ही कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश जारी किये है।