हादसों में दो युवकों की मौत,हेलमेट होता तो बच सकती थी जान
काशीपुर(उद संवाददाता)। क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर देर रात दर्दनाक तरीके से घटित सड़क हादसों में दो युवकों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। पहली घटना के बारे में पता चला है कि केरीपुर जंगल, तहसील रेहड़, जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी जसदेव सिंह 22 वर्ष पुत्र स्वर्गीय परविंदर सिंह की काशीपुर के प्रतापपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान है। बताया गया कि ग्राम कुदैवोवाला में जल निगम के अंतर्गत ठेकेदार द्वारा आईसीसी के कार्य कराए जा रहे हैं। इस निर्माण कार्य की भी युवक देखरेख किया करता है। बताते हैं कि देर रात लगभग 11ः30 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर जसदेव सिंह कुदैवोवाला से वापस घर की ओर लौट रहा था इसी दौरान मार्ग में नए ढेला पुल पर दुर्घटना की चपेट में आकर वह बुरी तरह लहुलुहान हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर उसने परिजनों की मदद से घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। सरकारी अस्पताल में घायल की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने जब हाथ खड़े कर दिए तो उसे उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल ले जाया जा रहा था इसी दौरान मार्ग में घायल ने दम तोड़ दिया। मृतक इकलौता था। वह अविवाहित है। उसके एक छोटी बहन है जिसकी शादी हो चुकी। अचानक घटी घटना को लेकर परिवार में शोक व्याप्त है। इसी तरह रोड एक्सीडेंट के एक अन्य मामले में मीट के कारोबार से जुड़े युवक को देर रात अज्ञात वाहन ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक बुड़हानपुर अलीगंज निवासी महिपाल सिंह का 21 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार साप्ताहिक हाट बाजार में मुर्गा मीट बेचने का काम करता है। बताते हैं कि गुरुवार को रंजीत महुआखेड़ागंज में साप्ताहिक हाट बाजार करने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस घर की ओर लौट रहा था इसी दौरान रात्रि लगभग 11ः30 बजे पैगा पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से बाइक चालक को चपेट में लेकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर उसने मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक दो भाई दो बहन है।
हेलमेट होता तो बच सकती थी जान
काशीपुर। एक्सीडेंट के दोनों ही मामलों में जिस गाड़ी एक्सीडेंट हुआ अभी तक उसका पता नहीं चला है। दोनों मृतकों के सिर में गंभीर चोटे पाई गई। पुलिस के मुताबिक दोनों ही मामलों में मृतकों के सिर पर हेलमेट नहीं पाए गए। माना जा रहा है कि यदि वहां चालक हेलमेट से लैस होते तो मुमकिन है उनकी जान बच सकती थी। फिलहाल घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज से दुर्घटना की तस्वीर पूरी तरह से साफ होने की संभावना है।
आज सुबह मिली परिजनों को सूचना
काशीपुर। दुर्घटना में मीट विक्रेता की हुई मृत्यु के मामले में स्थिति काफी संशय पूर्ण बनी है। परिजनों को इसकी जानकारी सुबह मिली। परिजनों का कहना है कि महुआ खेड़ा गंज से साप्ताहिक हाट बाजार करने के बाद वह बाइक से घर लौट रहा था जबकि पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर उसके मोटरसाइकिल का मुंह विपरीत दिशा में था। इसलिए पुलिस की माने तो मृतक घर की बजाय कहीं और जा रहा होगा। अब यहां सवाल यह खड़ा होता है की रात्रि 11ः30 बजे के करीब मीट विक्रेता आखिर घर नहीं जा रहा था तो कहां जा रहा था।