पीपली वन स्थित पौराणिक सिद्धपीठ माता बाल सुंदरी मंदिर में जुटेंगे देश भर के विख्यात संत

0

3 और 4 नवम्बर को आयोजित होगा विशाल संत सम्मेलन और भंडारा

गदरपुर(उद संवाददाता)। उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश के बार्डर पर मिलखानम स्वार के पीपली वन स्थित पौराणिक सिद्धपीठ माता बाल सुंदरी मंदिर में कल 3 और 4 नवम्बर को विशाल संत सम्मेलन और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश भर के प्रमुख संतों के साथ ही कई राजनेता भी शिरकत करेंगे।

समाजसेवी क्षितिज सुखीजा के निवास पर पत्रकार वार्ता में जूना अखाड़ा के महंत सचिव मोहन भारती ने आयोजन के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि विशाल संत सम्मेलन में मुख्य रूप से जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशनंद गिरी महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी और महामंत्री महंत हरी गिरी के अलावा अखाड़ा परिषद के सभी सदस्य श्री पंचायत दशानन जूनागढ़ की कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के अलावा देश भर से अनेक प्रसिद्ध संत, महंत महामंडलेश्वर भी शिरकत करेंगे। इनके अलावा कार्यक्रम में देश और प्रदेश के कई राजनेता एवं समाजसेवी भी पहुंचेंगे। महंत मोहन भारती जी ने बताया कि पीपली वन स्थित मां बाल सुंदरी का मंदिर ऐतिहासिक और पौराणिक है। यहां पर आम दिनों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। 3 और 4 नवम्बर को आयोजित हो रहे दो दिवसीय कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भीड़ जुटने की उम्मीद है। 4 नवम्बर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीते कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी। तैयारियां अब पूर्ण हो चुकी है। पत्रकार वार्ता के दौरान समाजसेवी दिपिन सुखीजा ने कहा कि देश भर के विख्यात संतों का यहां आना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि संतों के चरण यूपी और उत्तराखण्ड की धरती पर पड़ने से निश्चित ही भविष्य में इस समूचे क्षेत्र का कल्याण होगा। उन्होंने महान संतों का सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है। पत्रकार वार्ता में संत शिवानंद, संत ओम भारती जी,संत कोठारी लाल भारती, संत धर्मेंद्र गिरी एवं दीपक हुड़िया भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.