काशीपुर से बड़ी खबर: फरार अनूप अग्रवाल और उसके बेटे के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी

0

रूद्रपुर/काशीपुर (उद संवाददाता) । उधम सिंह नगर जिले के बीजेपी नेता अनूप अग्रवाल और उसके बेटे के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया है। जनपद की पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छोपेमारी कर रही है लेकिन अब तक वह पुलिस के शिकंजे में नहीं फंसा है। बताया जा रहा है कि फरार आरोपी बीजेपी नेता और उनके बेटे पर रंगदारी और हत्या के प्रयास के आरोप हैं। भाजपा नेता अनूप अग्रवाल और उसके बेटे के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कर दिया गया है। बता दें कि बीजेपी नेता और उनके बेटे पर रंगदारी और हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज है। अब अगर दोनों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो पुलिस 82/83 में कार्रवाई अमल में लाएगी। बता दें कि अनूप अग्रवाल और उसके बेटे समेत पांच लोगों के खिलाफ कारोबारी प्रतीक अग्रवाल ने एडिट वीडियो दिखाकर 40 लाख रुपये की रंगदारी और हत्या के प्रयास के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया था। प्रतीक अग्रवाल के मुताबिक अनूप अग्रवाल ने उससे 20 लाख रूपए उधार मांगे थे। रूपए देने से मना करने पर वो गुस्सा हो गया। प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि अनूप अग्रवाल ने उसे एक एडिटेड वीडियो दिखाकर 40 लाख रुपए की मांग की। जबकि पहले 20 लाख रूपए मांगे थे। इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने के इरादे से तमंचे से फायर झोंक दिया। प्रतीक ने कहा कि इस दौरान अनूप उसका बेटा अमोल अग्रवालए मनदीप, क्षितिज और राजू बाजवा समेत 15 से 20 लोग वहां मौजूद थे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.