हादसों में तीन की मौत: अल्मोड़ा में बाइक और कार दुर्घटनाग्रस्त, चमोली में स्विफ्ट कार खाई में गिरी

0

अल्मोड़ा/चमोली(उद संवाददाता)। अल्मोड़ा और चमोली में दो वाहन खाई में गिर गये। जबकि एक बाइक भी हादसे का शिकार हो गयी। तीन हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार मजखाली से आगे अल्मोड़ा रोड पर ऑल्टो कार संख्या यूके-01सी 3818 सड़क से नीचे लगभग पचास मीटर खाई में जा गिरी। प्रातः साढ़े नौ बजे मजखाली अल्मोड़ा रोड पर आँल्टो कार खाई में गिरने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हेमचन्द्र पंत पुलिस बल व रेस्क्यू उपकरण के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। जहाँ स्थान बब्बरखोला के पास गांव को जाने वाले लिंक मार्ग पर एक ऑल्टो कार सड़क से नीचे लगभग 40-50 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा हुआ था, जिसे चालक 56 वर्षीय कैलाश सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी बब्बर खोला, मजखाली रानीखेत चला रहा था, वाहन चालक द्वारा वाहन को बैक करते समय संतुलन बिगड़ जाने से वाहन खाई में गिर गया। जिसमें चालक कैलाश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को खाई से निकाल कर उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय रानीखेत भेजा गया चिकित्सालय में डाक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। अल्मोड़ा में ही दूसरी घटना मॉल रोड पर रात करीब 11 बजे हुयी। बताया जाता है कि 24 वर्षीय दिव्यांशु मेरनिवासी बैजी टांडा बाइक तेज चला रहा था। तभी माल रोड में रंजना होटल के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दिव्यांशु की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सड़क में चल रहे दो राहगीर चोटिल हो गए। घायलों को उपचार के लिए हल्द्वानी के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। तीसरा हादसा कर्णप्रयाग अंतर्गत सिमली सलेश्वर मोटर मार्ग पर हुआ।देर रात्रि जिला नियंत्रण कक्ष, चमोली द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि कर्णप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत सिमली- सलेश्वर मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।सूचना पर एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। जहां स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूके 11टीए 3050 खाई में गिर गयी थी। वाहन में 3 लोग सवार थे। कार सिमली से ग्राम सिमलट की ओर जा रही थी ।रेस्क्यू टीम ने स्थानीय पुलिस और लोगों के साथ मिलकर एक शव और दो घायलों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल भेजा गया। मृतक की पहचान 42 वर्षीय सुरेंद्र कुमार पुत्र प्रेमलाल, निवासी ग्राम सिमलट पोस्ट कनोठ थाना कर्णप्रयाग चमोली के रूप में हुयी है। जबकि घायलों में 40 वर्षीय संतोष चौहान पुत्र प्रेम सिंह, निवासी ग्राम व पोस्ट कनोठ, थाना कर्णप्रयाग चमोली और 42 वर्षीय आशीष कंडवाल पुत्र चक्रधर कंडवाल, निवासी ग्राम सिमलट, पोस्ट कनोठ, कर्णप्रयाग चमोली शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.