उत्तराखंड से दुखद खबर: विधायक सरवत करीम अंसारी का आकस्मिक निधन, सीएम धामी समेत,नेता प्रतिपक्ष ने भावभीनी श्रद्धांजलि
मंगलौर । मंगलौर विधानसभा से विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी सरवत करीम अंसारी का निधन हो गया है। अंसारी के निधन से राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मंगलौर विधानसभा से विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी का निधन सोमवार सुबह हुआ है। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। हाजी सरवत करीम अंसारी दो बार से मंगलौर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी से विधायक रह चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई। हाजी सरवत करीम अंसारी उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार के दौरान केबेनिट मंत्री भी रह चुके हैं। मंगलौर विधायक काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर के बाद से उनके मंगलौर स्थित उनके आवास पर समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई है। शुक्रवार की देर शाम को विधायक सरवत करीम अंसारी को ऑक्सीजन लेवल डाउन होने पर मंगलौर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार की रात को ही उन्हें दिल्ली के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां पिछले दो दिनों से उनका ऑक्सीजन लेवल डाउन था। इसलिए चिकित्सकों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा हुआ था। वहीं विधाायक करीब अंसारी के निधन की खबर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक संवादना व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम पुष्कर सिंह धाामी सहित नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेशकांग्रेस अध्क्ष करन माहरा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। सीएम पुष्कर सिंह धाामी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मंगलौर विधानसभा से विधायक एवं बसपा नेता श्री सरवत करीम अंसारी जी के असामयिक निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।